ETV Bharat / state

दानापुर प्रखण्ड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए बीडीओ ने भेजा पत्र

दानापुर प्रखण्ड प्रमुख मनोज कुमार के खिलाफ 30 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की गई थी. अभी तक तिथि निर्धारित नहीं हुई है, लेकिन राजधानी से सटे दानापुर का राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. पढ़ें, विस्तार से.

दानापुर
दानापुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 9:31 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ विभेष आनंद ने प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने के लिए तिथि निर्धारित को कहा था. पत्र में बिहार पंचायत राज्य अधिनियम 2006 के धारा 43(3) का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव पर विचार के लिए तिथि निर्धारित करना अनिवार्य है.

प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्तावः मालूम हो कि 30 दिसंबर को 19 पंचायत समिति में से 7 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन पत्र प्रमुख, बीडीओ, एसडीओ तथा पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया था. जिसमें प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की गई थी.

प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ीः बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों के विशेष बैठक बुलाने के लिए प्रमुख को 6 जनवरी को स्मारक पत्र दिया गया. जिसके लिए तिथि निर्धारित करने को कहा गया है. बता दें कि प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अलग अलग गुट समिति सदस्यों को अपने अपने पाले में लाने के लिए जोर आजमाइश शुरू है.

"प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए पत्र लिखा गया है. अगर प्रमुख विशेष बैठक बुलाने के लिए तिथि निर्धारित नहीं करते हैं तो, पंचायत समिति सदस्य को विशेष बैठक बुलाने के लिए प्रस्ताव पारित कर बैठक की जाएगी."- विभेष आनंद, बीडीओ, दानापुर

इसे भी पढ़ेंः मनेर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 पंचायत समिति सदस्यों ने BDO को सौंपा ज्ञापन

पटना: राजधानी पटना के दानापुर प्रखंड के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ विभेष आनंद ने प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने के लिए तिथि निर्धारित को कहा था. पत्र में बिहार पंचायत राज्य अधिनियम 2006 के धारा 43(3) का हवाला देते हुए अविश्वास प्रस्ताव के आवेदन प्राप्ति के 15 दिनों के अंदर प्रस्ताव पर विचार के लिए तिथि निर्धारित करना अनिवार्य है.

प्रमुख के खिलाफ लाया अविश्वास प्रस्तावः मालूम हो कि 30 दिसंबर को 19 पंचायत समिति में से 7 पंचायत समिति सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए आवेदन पत्र प्रमुख, बीडीओ, एसडीओ तथा पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया था. जिसमें प्रमुख पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की गई थी.

प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ीः बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों के विशेष बैठक बुलाने के लिए प्रमुख को 6 जनवरी को स्मारक पत्र दिया गया. जिसके लिए तिथि निर्धारित करने को कहा गया है. बता दें कि प्रखंड की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अलग अलग गुट समिति सदस्यों को अपने अपने पाले में लाने के लिए जोर आजमाइश शुरू है.

"प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार को पत्र लिखकर अविश्वास प्रस्ताव पर विचार के लिए पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाने के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए पत्र लिखा गया है. अगर प्रमुख विशेष बैठक बुलाने के लिए तिथि निर्धारित नहीं करते हैं तो, पंचायत समिति सदस्य को विशेष बैठक बुलाने के लिए प्रस्ताव पारित कर बैठक की जाएगी."- विभेष आनंद, बीडीओ, दानापुर

इसे भी पढ़ेंः मनेर में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 21 पंचायत समिति सदस्यों ने BDO को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.