पटना: टीकाकरण को लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा लगातार जागरूक किया जा रहा है. जागरूकता अभियान का असर धनरूआ में देखने को मिल रहा है. जहां कोविड वैक्सीन लेने के लिए टीका केंद्र पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. अनुमंडल प्रशासन द्वारा गांव-गांव में टीकाकरण को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान का असर अब धनरूआ में जबरदस्त देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- बिहार में मिले 9,863 नए मरीज, CM नीतीश बोले- 'लॉकडाउन का दिख रहा असर'
जागरूकता का दिखा असर
गांवों में स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर चल रहे टीकाकरण के दौरान कई तरह की अफवाहों से गांव के कई लोग टीकाकरण करवाने से भाग रहे थे. जिसको लेकर अनुमंडल प्रशासन द्वारा लगातार लोगों के बीच जा-जा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था, अब टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता धीरे-धीरे आ चुका है. हर कोई कोविड टीकाकरण करवाने को आतुर हो चुका है.
ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी को लेकर CPIML राज्य कमेटी की बैठक आयोजित, 15 मई को राज्यव्यापी हड़ताल करने का निर्णय
5 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
टीका केंद्र पर वैक्सीनेशन के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी है. धनरूआ में वैक्सीनेशन करवाने के लिए बढ़-चढ़कर लोग हिस्सा ले रहे हैं. एक टीका उत्सव की तरह हर गांव के लोग स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण करवाने को लेकर लंबी-लंबी लाइन लगा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. धनरूआ प्रखंड में अब तक 5,000 से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. यहां टोटल पॉजीटिव मरीजों के संख्या 324 है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस-170 है, होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों कि संख्या-192 है.