पटना: प्रदेश में आए दिन कोरोना के काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें सिर्फ राजधानी पटना के 40 से 50% तक नए मरीजों की संख्या रह रही है. पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है और यहां प्रतिदिन 200 से अधिक नए मामले मिल रहे हैं.
ऐसे में पटना जिला सिविल सर्जन ने बताया कि प्रदेश में पटना में प्रतिदिन सबसे ज्यादा बाहर से लोग आते हैं और विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का एक दूसरे से इंटरेक्शन सबसे ज्यादा यहीं होता है इस वजह से यहां सर्वाधिक मामले मिल रहे हैं.
लग्न का सीजन चल रहा है और शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं हो पाते हैं और लोग एक दूसरे से ज्यादा इंटरेक्ट करने की कोशिश करते हैं. इस वजह से चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के नियमों के प्रति लोग लापरवाही बरत रहे हैं और शादी विवाह में काफी भीड़ भी इकट्ठा हो रही है. सिविल सर्जन ने कहा कि उनकी टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं. जिन शादी विवाह के कार्यक्रमों में अत्यधिक लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. मगर फिर भी जो संख्या सीमित है, उससे अधिक लोग शादियों में शामिल हो रहे हैं. -सिविल सर्जन , डॉ विभा कुमारी
शादी विवाह में नहीं फॉलो हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग
सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना के मामले में कमी देखना चाहते हैं तो लोगों को जागरुकता दर्शानी होगी. जो लोग भी बाहर से पटना आ रहे हैं, वह अपना कोरोना जांच कराकर पटना पहुंचे या फिर पटना आने के बाद भी जल्द से जल्द अपना कोरोना जांच कराएं.
उन्होंने कहा कि पटना जिले में कोरोना के जांच के लिए विभिन्न अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है. ऐसे में लोग अपने परिजनों और शुभचिंतकों के सेहत का ध्यान रखें और बाहर से आए तो कोरोना जांच अवश्य कराएं. इससे यह होगा कि जो लोग भी संक्रमित पाए जाएंगे, वह समय रहते ही आइसोलेट हो जाएंगे और अपने परिजनों को भी संक्रमित होने से बचा पाएंगे.
एंटीजन किट के माध्यम से होगी जांच
डॉ विभा कुमारी ने कहा कि लगन का सीजन जैसे समाप्त होता है, उसके बाद स्वास्थ्य विभाग जिले के जिस इलाके में अधिक कोरोना मरीज मिलेंगे, वहां एंटीजन किट के माध्यम से इलाके के लोगों की कोविड-19 की जांच होगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन लोगों में सिम्टम्स होगा और एंटीजन किट में रिपोर्ट नेगेटिव होगा, उनका स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना के मामले में गिरावट हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है.