ETV Bharat / state

पटना: रंग-बिरंगी लाइटों से सजा चांदनी बाजार, इंडियन लाइटों की डिमांड ज्यादा - पटना के बाजार पर लॉकडाउन का असर

पटना जंक्शन स्थित चांदनी मार्केट विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी लाइटों की लड़ियों से सजा है. लॉकडाउन के कारण सुस्त पड़े बाजार में त्योहार के मौके पर थोड़ी गति आई है. हर साल की तुलना में इस साल बाजार में वैरायटी कम दिख रही है.

Patna
लाइटों से सजा चांदनी बाजार
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 7:30 AM IST

पटना: रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए ग्राहक अब आखरी चरण की खरीददारी कर रहे हैं. घरों के साज-सज्जा के लिए रंग-बिरंगी लाइटें खरीद रहे हैं. पटना जंक्शन स्थित चांदनी मार्केट विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी लाइटों की लड़ियों से सजा है. लॉकडाउन के कारण सुस्त पड़े बाजार में त्योहार के मौके पर थोड़ी गति आई है. मगर दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में कोरोना का प्रभाव दिख रहा है.

देखें रिपोर्ट

कम दिख रही वैरायटी
अपने घर की साज-सज्जा के लिए चांदनी मार्केट में रंग-बिरंगी लाइटों की लड़ियां खरीद रहीं रेणुका ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में सामान थोड़ा महंगा है. बाजार में नई वैरायटी ज्यादा नहीं दिख रही है. सजावट की लाइट खरीदने पहुंचे अमित ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाजार ठीक-ठाक है और काफी सारी रोशनी वाली लाइटों की वैरायटी दिख रही है. वहीं मौजूद ग्राहक सुमित ने बताया कि हर साल की तुलना में इस साल बाजार में वैरायटी कम दिख रही है. इसका एक प्रमुख कारण बाजार में इस बार चाइना का माल अधिक नहीं आना है. काफी कम चाइनीज लाइटें नजर आ रही हैं. सुमित ने बताया कि वह इंडियन लाइटों की लड़ियां खरीदने पहुंचे हैं.

chandani market
घर सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइट खरीदने चांदनी मार्केट आई महिला.

ग्राहक चांदनी ने बताया कि वह बाजार में दीए के आकार वाले इंडियन लाइटों की लड़ियां खरीदने पहुंची हैं. बाजार में उन्हें नई वैरायटी नहीं दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि दुकानदार पिछले साल का बचा हुआ सामान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार बाजार महंगा है. 50 रुपए में मिलने वाली लाइट की लड़ी अब 80 से 90 रुपए में मिल रही है. यह कोविड-19 का बाजार पर असर भी हो सकता है.

Patna market
चांदनी मार्केट में रंग-बिरंगी लाइट खरीदते लोग.

इंडियन लाइटों की डिमांड ज्यादा
चांदनी मार्केट में रंग-बिरंगी रोशनी वाली लाइटों की लड़ियां बेच रहे दुकानदार राहुल ने बताया कि इस बार बाजार में उत्साह पहले की अपेक्षा कम है. इस बार लाइटों की कीमत नहीं बढ़ी है. पिछले साल जो कीमत थी वही है. दुकानदार मुकेश ने बताया कि इस बार बाजार काफी स्लो है. लोग पहुंच रहे हैं, मगर खरीददारी ज्यादा नहीं कर रहे हैं. इस बार इंडियन लाइटों की डिमांड ज्यादा है. ये लाइटें 300 से 500 रुपए के बीच बिक रहीं हैं. दुकानदार संजय ने बताया कि इस बार बाजार पर कोरोना का असर पड़ा है. लाइटों की वैरायटी भी अधिक नहीं आई है. सभी पुराने मॉडल की लाइटें बाजार में हैं. लड़ी वाली एलईडी लाइटों की डिमांड ज्यादा है. उसमें भी लोग इंडियन की डिमांड कर रहे हैं. इस बार बाजार में चाइनीज प्रोडक्ट काफी कम है.

पटना: रोशनी के त्योहार दीपावली के लिए ग्राहक अब आखरी चरण की खरीददारी कर रहे हैं. घरों के साज-सज्जा के लिए रंग-बिरंगी लाइटें खरीद रहे हैं. पटना जंक्शन स्थित चांदनी मार्केट विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी लाइटों की लड़ियों से सजा है. लॉकडाउन के कारण सुस्त पड़े बाजार में त्योहार के मौके पर थोड़ी गति आई है. मगर दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में कोरोना का प्रभाव दिख रहा है.

देखें रिपोर्ट

कम दिख रही वैरायटी
अपने घर की साज-सज्जा के लिए चांदनी मार्केट में रंग-बिरंगी लाइटों की लड़ियां खरीद रहीं रेणुका ने बताया कि इस बार पिछले साल की तुलना में सामान थोड़ा महंगा है. बाजार में नई वैरायटी ज्यादा नहीं दिख रही है. सजावट की लाइट खरीदने पहुंचे अमित ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाजार ठीक-ठाक है और काफी सारी रोशनी वाली लाइटों की वैरायटी दिख रही है. वहीं मौजूद ग्राहक सुमित ने बताया कि हर साल की तुलना में इस साल बाजार में वैरायटी कम दिख रही है. इसका एक प्रमुख कारण बाजार में इस बार चाइना का माल अधिक नहीं आना है. काफी कम चाइनीज लाइटें नजर आ रही हैं. सुमित ने बताया कि वह इंडियन लाइटों की लड़ियां खरीदने पहुंचे हैं.

chandani market
घर सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइट खरीदने चांदनी मार्केट आई महिला.

ग्राहक चांदनी ने बताया कि वह बाजार में दीए के आकार वाले इंडियन लाइटों की लड़ियां खरीदने पहुंची हैं. बाजार में उन्हें नई वैरायटी नहीं दिख रही है. ऐसा लग रहा है कि दुकानदार पिछले साल का बचा हुआ सामान निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इस बार बाजार महंगा है. 50 रुपए में मिलने वाली लाइट की लड़ी अब 80 से 90 रुपए में मिल रही है. यह कोविड-19 का बाजार पर असर भी हो सकता है.

Patna market
चांदनी मार्केट में रंग-बिरंगी लाइट खरीदते लोग.

इंडियन लाइटों की डिमांड ज्यादा
चांदनी मार्केट में रंग-बिरंगी रोशनी वाली लाइटों की लड़ियां बेच रहे दुकानदार राहुल ने बताया कि इस बार बाजार में उत्साह पहले की अपेक्षा कम है. इस बार लाइटों की कीमत नहीं बढ़ी है. पिछले साल जो कीमत थी वही है. दुकानदार मुकेश ने बताया कि इस बार बाजार काफी स्लो है. लोग पहुंच रहे हैं, मगर खरीददारी ज्यादा नहीं कर रहे हैं. इस बार इंडियन लाइटों की डिमांड ज्यादा है. ये लाइटें 300 से 500 रुपए के बीच बिक रहीं हैं. दुकानदार संजय ने बताया कि इस बार बाजार पर कोरोना का असर पड़ा है. लाइटों की वैरायटी भी अधिक नहीं आई है. सभी पुराने मॉडल की लाइटें बाजार में हैं. लड़ी वाली एलईडी लाइटों की डिमांड ज्यादा है. उसमें भी लोग इंडियन की डिमांड कर रहे हैं. इस बार बाजार में चाइनीज प्रोडक्ट काफी कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.