पटना: बिहार में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य की राजधानी पटना देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में पहुंच गया है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 406 है. पटना के अतिरिक्त मुजफ्फरपुर और गया में भी वायु प्रदूषण के हालात गंभीर बने हुए हैं.
इससे पहले बुधवार को पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 रहा. पिछले 10 दिनों से पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक देशभर के अन्य 105 शहरों से ज्यादा रहा है. सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर रहा. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सूत्रों के अनुसार सर्दी बढ़ने के साथ ही वायु गुणवत्ता और खराब होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: लोगों के लिए दमघोंटू बना NH 106 और 107 पर उड़ रहा धूल, बीमारियों की चपेट में स्थानीय
खतरनाक स्तर पर है प्रदूषण
बता दें कि इस बार छठ पूजा के दूसरे दिन (तीन नवंबर) के मौके पर पटना की एयर क्वालिटी 437 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकार्ड की गई थी, जो कि बेहद खतरनाक स्तर था. बीते एक सप्ताह में पटना की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा है. विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में बढ़ती नमी की मात्रा और ठंड जबकि हवा में वेग नहीं होना आदि कारणों से प्रदूषण का स्तर बढ़ता है.