पटना: एनटीए (NTA) ने नीट यूजी का रिजल्ट (NEET UG 2022) बुधवार को जारी कर दिया. वर्ष 2022 की मेडिकल, डेंटल, आयुष व अन्य दाखिले के लिए 17 जुलाई 2022 को आयोजित प्रवेश परीक्षा - राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2022 यानि नीट यूजी 2022 के नतीजों (NEET Result 2022 ) से सफल छात्रों के घर जश्न का माहौल है. एग्जाम में आकाश इंस्टिट्यूट से पढ़ाई करने वाले और राजधानी पटना के रहने वाले अक्षत रंजन (Patna Akshat Ranjan) ने टॉप किया है. अक्षत को 720 में 700 नंबर आए हैं.
पढ़ें- Neet ug 2022 Result: कोटा की तनिष्का टॉपर, साझा किया सफलता का राज!
बिहार के अक्षत को नीट में मिला 64वां स्थान: अक्षत (Akshat Ranjan Became Topper In Neet UG 2022) ने बिहार और अपना मां बाप का नाम रौशन किया है. अक्षत रंजन पटना के रहने वाले हैं और उन्हें ऑल इंडिया रैंक में 64वां रैंक मिला है. अक्षत रंजन के पिता पटना में इंजीनियर हैं जबकि उनकी मां गृहणी है. अक्षत रंजन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि एनसीईआरटी की पुस्तक से पढ़ाई करने के बाद सफलता का प्रतिशत काफी अच्छा रहता है.
10 घंटे पढ़ाई करते हैं अक्षत: अक्षत ने कहा कि मैंने एनसीईआरटी की पुस्तक से पढ़ाई की. 24 घंटे में 10 घंटे की पढ़ाई करने के बाद सफलता हाथ लगी है. अक्षत का कहना है कि आगे उन्होंने कोई लक्ष्य नहीं रखा है. पहले एमबीबीएस में एडमिशन लेना है और फिर आगे की पढ़ाई करनी है. पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी काफी पसंद है लेकिन पढ़ाई के आगे खेल को दरकिनार कर दिया और पूरा फोकस पढ़ाई पर कर रहे हैं.
"कोरोना काल मे 2 साल ऑनलाइन क्लास करना पड़ा. ऑफलाइन क्लास बेहतर है. क्लास में शिक्षक के सामने पढ़ना सामने सवाल जवाब में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. लेकिन मेरे शिक्षकों ने मेरी काफी मदद की है. मैं डेली 10 घंटे पढ़ाई करता था. एक्जाम में आप क्या करते हैं वह मायने रखता है. आगे एमबीबीएस करना है."- अक्षत रंजन, नीट टॉपर
"सभी छात्र शिक्षक के लिए बराबर होते हैं. लेकिन अक्षत शुरू से ही टॉपर बनने के लिए कोशिश करता था. हम बच्चों को जितना पढ़ा सकते हैं पढ़ाते हैं लेकिन आगे मेहनत उन्हें ही करनी होती है. अक्षत सिर्फ पढ़ाई करता था. शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में काफी तेज था. अक्षत को पढ़ाई के साथ खेल में काफी रुचि है. ओलंपियाड में उसने मेडल जीता था."- डॉ सुभाष सिंह, अक्षत के शिक्षक
"अक्षत के ने देश में बिहार का नाम रोशन किया है. अक्षत के प्रयासों से दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी. जहां पर पढ़ाई करता है वहां पर एम्स की तस्वीर लगाकर रखी है. बस इनका सपना है अपनी मेहनत की बदौलत अपने सपनो को हासिल कर सके."- शशि रंजन , अक्षत के पिता
ऐसे चेक करें परिणाम: नीट यूजी का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर देखा और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए NEET UG 2022 Result लिंक पर क्लिक करें. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर क्लिक करें. इसके बाद नीट यूजी के रिजल्ट आपको स्क्रीन पर आ जाएगा. Download का ऑप्शन दिखेगा, यहां क्लिक कर रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए.