पटनाः राजधानी स्थित एम्स के नर्सिंग स्टाफ अपनी 6 सूत्री मांगो को लेकर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं. 400 से ज्दाया नर्सिंग स्टाफ एम्स के गेट पर खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन ने 10 स्टाफ को निलंबित कर दिया है. हड़ताली उन्हें पुनः बलाह करने की मांग कर रहे हैं.
विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल
नर्सिंग स्टाफ विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. जिसमें वितन वृद्धि, नौकरी को नियमित करना, बीमार होने की स्थिति में परमानेंट स्टाफ की तरह ही मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना सहित अन्य मांग शामिल हैं.
नौकरी को नियमित करने की मांग
हड़ताली प्रियंका कुमारी ने कहा कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ लगातार अपना योगदान दे रहे हैं. उनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. इसके अलावा नौकरी को भी परमानेंट किया जाए. उन्होंने कहा जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएगी, स्टाफ काम पर नहीं लौटेंगे.
बता दें कि कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर चले जाने से पटना सहित पूरे प्रदेश की परेशानी बढ़ गई है. पटना एम्स को पूरी तरह कोविड अस्पताल बना दिया गया है.