पटना: मसौढ़ी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर सुधारने के लाख दावे कर ले मगर जमीनी हकीकत कुछ और ही है. इन दिनों मसौढ़ी में चोर-उच्चकों ने उत्पात मचा रखा है. आए दिन किसी न किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से फरार हो जा रहे हैं. ताजा घटना मसौढ़ी के गंगा चक मलकाना मोहल्ले के पास की है, जहां उच्चकों ने एक वृद्ध महिला से 50 हजार रुपये लूट (looted from elderly woman)लिए.
बैंक से निकाले थे 2 लाख 10 हजार रुपये :सीता देवी अपने बेटे रंजीत कुमार के साथ बैंक ऑफ इंडिया (bank of india) में पैसा निकालने के लिए गई थीं. बैंक में उसके साथ उसके दो बेटे बब्लू कुमार और रंजीत कुमार मौजूद थे. सीता देवी ने चेक के माध्यम से 2 लाख 10 हजार रुपये की निकासी बैंक ऑफ इंडिया से की थी. पैसे निकासी के बाद महिला ने डेढ़ लाख रुपए अपने बड़े बेटे बब्लू को और 10 हजार रुपये छोटे बेटे रंजीत को दे दिए. बाकी का 50 हजार रुपये के साथ चेक बुक और पासबुक झोले में रखा और अपने घर गंगाचक मलकाना मोहल्ले के लिए बैंक से निकल गई.
ये भी पढ़ें :- मसौढ़ी: उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक से चोरों ने उड़ाए 1 लाख 70 हजार
गंगाचक मलकाना मोहल्ले की तीन मुहानी के पास हुई वारदात : तीनों जैसे ही गंगाचक मलकाना मोहल्ले की तीन मुहानी के पास पहुंचे, स्कूटी सवार दो उचक्कों ने महिला से पैसे वाला झोला लूट लिया और फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद महिला मसौढ़ी थाने पहुंची और पूरी जानकारी पुलिस को दी. महिला की शिकायत पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची मामले की छानबीन में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- धनरुआ में बैंक के डाटा ऑपरेटर से लूट, बदमाशों ने आंख में मिर्ची का पाउडर झोंककर उड़ाए रुपये