पटना:पाटलिपुत्र के सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री राम कृपाल यादव (Patliputra MP Ram Kripal Yadav) ने गुरुवार को लोकसभा में बिहटा में भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण कार्य शुरू करने का मामला उठाया. पाटलिपुत्रा लोक सभा के अंतर्गत पटना ज़िला के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा काफी दिन पूर्व दी गयी है. बिहार सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को दे दी है. अधिगृहित जमीन की बाउंड्री भी हो चुकी है. लेकिन अभीतक निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ेंः पीरपैंती में स्तन काटकर महिला की हत्या करने का मामला संसद में उठा
पटना का तेजी से विस्तारः केन्द्र सरकार से स्वीकृत बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास से एनएच 30 पटना बक्सर सड़क गुजर रही है. उस पथ पर बिहटा से दानापुर तक एलिवेटेड सड़क का निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बिहटा-सरमेरा पथ जो 6 लेन पटना रिंग रोड का हिस्सा भी है, उसका निर्माण काफी तेजी से हो रहा है. बिहटा में IIIT, नाइलेट, ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, NIT, फुटवेयर डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट, ड्राई पोर्ट एवं कई आद्योगिक पार्क सहित कई अन्य सरकारी और गैर सरकारी शिक्षण संस्थान कार्यरत है या निर्माणाधीन है. राजधानी पटना का तेजी से विस्तार दानापुर से बिहटा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः मसौढ़ी प्रशासन को अल्टीमेटमः 15 दिनों में साफ सफाई नहीं हुई तो अधिकारियों के आवास पर फेंका जाएगा कचरा
मंत्री से की मांगः पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि एनएच 30 पटना बक्सर, बिहटा सरमेरा, रामनगर कन्हौली 6 लेन सड़क, शेरपुर में प्रस्तावित गंगा नदी पर पुल के निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट से आरा, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, रोहतास, नालंदा सहित अन्य जिलों को एयरपोर्ट की सरल, सुगम और तेज संपर्कता प्राप्त होगी. वही उपरोक्त वर्णित बातों से स्वतः स्पष्ट है कि एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की सभी बांछित अहर्ताएं बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पूरा कर रहा है, फिर भी निर्माण कार्य शुरू होने में बिलंब समझ से परे है. उन्होंने बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने हेतु (Ram Kripal Yadav raised matter of Bihta Airport) मंत्री से मांग की.
'पाटलिपुत्रा लोक सभा के अंतर्गत पटना ज़िला के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट निर्माण की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा काफी दिन पूर्व दी गयी है. बिहार सरकार ने जमीन का अधिग्रहण कर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को दे दी है. अधिगृहित जमीन की बाउंड्री भी हो चुकी है. लेकिन अभीतक निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है'-रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र