पटना: विधानसभा क्षेत्र से पथ निर्माण मंत्री और एनडीए प्रत्याशी नंदकिशोर यादव नामंकन दाखिल करने के बाद शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर अपनी जीत की कामना की. वहीं, मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने आशीर्वाद स्वरूप चुनरी भेंट करते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी.
परिवार का हिस्सा समझ कर करें वोट
मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि वह पटना साहिब की जनता पर गर्व करते हैं कि वह मुझे अपना परिवार का हिस्सा समझ कर वोट कर विधानसभा पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा कि हमने जनता के बीच काफी काम किया है. अमीरी, गरीबी और पक्ष-विपक्ष भूलकर विकास की गंगा बहाई है. ब
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.