बाढ़: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के तहत रग्बी में पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी की ओर से खेल रहे बाढ़ के रग्बी खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर में सिल्वर जीता. जीत के बाद लौटे खिलाड़ियों का बाढ़ के सवेरा चौका पर भव्य स्वागत किया गया. मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस खेल का नाम बाढ़ अनुमंडल में लोग नहीं जानते थे, उस खेल में प्रतिभावान युवतियों ने अपना नाम रौशन किया.
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के तहत हुआ था मुकाबला
इसको लेकर रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी ने बताया कि इस खेल में बाढ़ के नवादा गांव की स्वीटी कुमारी ने वर्ल्ड स्तर पर पहले ही अपना और अनुमंडल का नाम रौशन कर चुकी है. उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के अंतर्गत हमलोगों ने भुवनेश्वर में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के बीच हुए मुकाबले में सिल्वर पदक जीता. खिलाड़ियों ने कहा कि इसको लिए हमलोगों के कोच ने हमें काफी मोटिवेट किया था. खिलाड़ियों ने कहा कि अगली बार हमलोग जरूर गोल्ड जीतेंगे.
'फाइनल में उड़ीसा था मुकाबला'
इसको लेकर टीम के कोच संजीव कुमार ने कहा कि इस खेल के लिए ऑल इंडिया से मात्र 8 यूनिवर्सिटी चयन हुआ था. फाइनल में पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी टीम का मुकाबला किट यूनिवर्सिटी उड़ीसा से था. कोच संजीव कुमार ने बताया कि हमारे खिलाड़ी काफी मेहनती हैं. खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. अगली बार हमारे खिलाड़ी गोल्ड पर कब्जा करेंगे.