ETV Bharat / state

पटना में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मंत्री-सांसद ने सुनाया आंखों देखा हाल, कहा- बाल-बाल बचे

Technical Fault In Flight: इंडिगो फ्लाइट में खराबी के बाद दिल्ली जा रहे विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान पर सवार मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने आंखों देखा हाल बताया और पायलट को उसकी सूझबूझ के लिए धन्यवाद दिया. पढ़ें पूरी खबर.

इंडिगो के दूसरे विमान से यात्री पटना से दिल्ली रवाना
इंडिगो के दूसरे विमान से यात्री पटना से दिल्ली रवाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 5:26 PM IST

देखें वीडियो

पटना: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पर मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी सवार थे. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद दोनों ने आंखों देखा हाल बताया है. उन्होंने बताया कि पायलट की सूझ-बूझ की वजह से सभी यात्री सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. बता दें कि प्लेन में खराबी के बाद यात्रियों को इंडिगो के द्वारा दूसरे विमान से फिर से दिल्ली रवाना किया गया.

प्लेन के अंदर क्या हुआ?: विमान से बाहर आने के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि "हम लोग सुरक्षित हैं और अब हम अपने घर को जा रहे हैं. अभी हमें फिलहाल दिल्ली नहीं जाना है." वहीं जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने विमान में क्या कुछ हुआ, इसकी पूरी जानकारी मीडिया से शेयर की. उन्होंने कहा कि 12:40 पर इंडिगो का विमान संख्या 6e 2074 दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

विमान के चक्के में आई खराबी: सांसद ने बताया कि जिस विमान में वे लोग बैठे हुए थे, कुछ देर जाने के बाद उसमें जोर-जोर से आवाज आने लगी. उन लोगों ने जब पता किया तो केबिन क्रू के मेंबर ने कहा कि आगे का जो चक्का है वह अंदर नहीं जा पाया है. कहीं ना कहीं टेक्निकल प्रॉब्लम है. उनलोगों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की है, विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतार देंगे.

"विमान के चक्के में खराबी की वजह से विमान को सुरक्षित पटना लाया गया, लेकिन पहली बार में लैंडिग में दिक्कत हुई. विमान कुछ देर तक हवा में घूमता रहा, जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर पायलट ने सूझबूझ से विमान को स्मूथली उतारने का काम किया है. हम लोग विमान के अंदर काफी डर गए थे लेकिन अब सुरक्षित उतर गए हैं. इसके लिए पायलट को धन्यवाद देते हैं."- सुनील कुमार पिंटू, सांसद, जदयू

बहरहाल इस विमान में 187 यात्री सवार थे, जिन्हें दिल्ली जाना था. लेकिन इस घटना के बाद कई यात्री अपने घर को चले गए. मंत्री संजय झा और सांसद सुनील कुमार पिंटू भी अपने घर चले गए. बाकी जो यात्री हैं, उन्हें इंडिगो कंपनी के स्टाफ धीरे-धीरे इंडिगो के विमान से दिल्ली भेज रहे हैं. कल 140 यात्री को दूसरे विमान से भेजने की तैयारी इंडिगो कंपनी ने कर ली है.

पढ़ें: दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही IndiGo फ्लाइट में गडबड़ी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

देखें वीडियो

पटना: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट पर मंत्री संजय झा और जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू भी सवार थे. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने के बाद दोनों ने आंखों देखा हाल बताया है. उन्होंने बताया कि पायलट की सूझ-बूझ की वजह से सभी यात्री सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. बता दें कि प्लेन में खराबी के बाद यात्रियों को इंडिगो के द्वारा दूसरे विमान से फिर से दिल्ली रवाना किया गया.

प्लेन के अंदर क्या हुआ?: विमान से बाहर आने के बाद मंत्री संजय झा ने कहा कि "हम लोग सुरक्षित हैं और अब हम अपने घर को जा रहे हैं. अभी हमें फिलहाल दिल्ली नहीं जाना है." वहीं जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने विमान में क्या कुछ हुआ, इसकी पूरी जानकारी मीडिया से शेयर की. उन्होंने कहा कि 12:40 पर इंडिगो का विमान संख्या 6e 2074 दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

विमान के चक्के में आई खराबी: सांसद ने बताया कि जिस विमान में वे लोग बैठे हुए थे, कुछ देर जाने के बाद उसमें जोर-जोर से आवाज आने लगी. उन लोगों ने जब पता किया तो केबिन क्रू के मेंबर ने कहा कि आगे का जो चक्का है वह अंदर नहीं जा पाया है. कहीं ना कहीं टेक्निकल प्रॉब्लम है. उनलोगों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बात की है, विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतार देंगे.

"विमान के चक्के में खराबी की वजह से विमान को सुरक्षित पटना लाया गया, लेकिन पहली बार में लैंडिग में दिक्कत हुई. विमान कुछ देर तक हवा में घूमता रहा, जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर पायलट ने सूझबूझ से विमान को स्मूथली उतारने का काम किया है. हम लोग विमान के अंदर काफी डर गए थे लेकिन अब सुरक्षित उतर गए हैं. इसके लिए पायलट को धन्यवाद देते हैं."- सुनील कुमार पिंटू, सांसद, जदयू

बहरहाल इस विमान में 187 यात्री सवार थे, जिन्हें दिल्ली जाना था. लेकिन इस घटना के बाद कई यात्री अपने घर को चले गए. मंत्री संजय झा और सांसद सुनील कुमार पिंटू भी अपने घर चले गए. बाकी जो यात्री हैं, उन्हें इंडिगो कंपनी के स्टाफ धीरे-धीरे इंडिगो के विमान से दिल्ली भेज रहे हैं. कल 140 यात्री को दूसरे विमान से भेजने की तैयारी इंडिगो कंपनी ने कर ली है.

पढ़ें: दिल्ली के लिए उड़ान भरते ही IndiGo फ्लाइट में गडबड़ी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.