ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही कोरोना जांच, चेक किया जा रहा है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

दीपावली और छठ पर्व के चलते दूसरे प्रदेशों में रहने वाले लोग त्योहार मनाने भारी संख्या में अपने घर लौट रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यात्रियों जांच की जा रही है.

पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 10:24 PM IST

पटना: दिवाली और लोक आस्था के महापर्व छठ (Diwali and Chhath Festival) को लेकर भारी संख्या में लोग अपने घरों को आ रहे हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार सख्ती बरत रही है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच (Corona Test at Patna Airport) और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. जिससे त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण फैलने पर रोक लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली रवाना हुए लालू, राजधानी में ही परिवार संग मनाएंगे दिवाली

पटना आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पटना एयरपोर्ट से 65 जोड़ी उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर कोलकाता से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. अन्य शहर से आये यात्रियों का टीकाकरण के दोनों डोज का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

'कोलकाता से आये यात्रियों की सघन जांच की जा रही है. देश के अन्य हिस्सों से आने वाले यात्रियों का वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखा जा रहा है.' -बीएच नेगी, डायरेक्टर पटना एअरपोर्ट

दिल्ली से आये यात्री अमन कुमार ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर कोई जांच नहीं हो रही है, लेकिन दिल्ली में डबल डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखा गया था. यहां भी हमने दिखाया है.

वहीं, मुम्बई से सपरिवार पटना आयी इंदिरा सहाय का कहना है कि मुम्बई से ऑनलाइन टीकाकरण का सर्टिफिकेट उन्होंने जमा किया था. उसके बाद यहां पहुंचे हैं और यहां भी टीका का सर्टिफिकेट देखा गया.

गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. भारी भीड़ होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के अंदर लगातार काम कर रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के भी पदाधिकारी इस काम में लगे हुए हैं. सतर्कता बरतने के लिए लगातार एयरपोर्ट पर अनाउंस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बोले शिवानंद तिवारी- 'तेजस्वी ने लगातार 17 दिन गांव-गांव घूमकर अकेले सरकार को नचाया'

पटना: दिवाली और लोक आस्था के महापर्व छठ (Diwali and Chhath Festival) को लेकर भारी संख्या में लोग अपने घरों को आ रहे हैं. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार सख्ती बरत रही है. इसके साथ ही बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच करने का आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच (Corona Test at Patna Airport) और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. जिससे त्योहारी सीजन में कोरोना संक्रमण फैलने पर रोक लगाया जा सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली रवाना हुए लालू, राजधानी में ही परिवार संग मनाएंगे दिवाली

पटना आने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पटना एयरपोर्ट से 65 जोड़ी उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. पटना एयरपोर्ट पर कोलकाता से आ रहे यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. अन्य शहर से आये यात्रियों का टीकाकरण के दोनों डोज का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

'कोलकाता से आये यात्रियों की सघन जांच की जा रही है. देश के अन्य हिस्सों से आने वाले यात्रियों का वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखा जा रहा है.' -बीएच नेगी, डायरेक्टर पटना एअरपोर्ट

दिल्ली से आये यात्री अमन कुमार ने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर कोई जांच नहीं हो रही है, लेकिन दिल्ली में डबल डोज वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट देखा गया था. यहां भी हमने दिखाया है.

वहीं, मुम्बई से सपरिवार पटना आयी इंदिरा सहाय का कहना है कि मुम्बई से ऑनलाइन टीकाकरण का सर्टिफिकेट उन्होंने जमा किया था. उसके बाद यहां पहुंचे हैं और यहां भी टीका का सर्टिफिकेट देखा गया.

गौरतलब है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. भारी भीड़ होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट के अंदर लगातार काम कर रही है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के भी पदाधिकारी इस काम में लगे हुए हैं. सतर्कता बरतने के लिए लगातार एयरपोर्ट पर अनाउंस किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बोले शिवानंद तिवारी- 'तेजस्वी ने लगातार 17 दिन गांव-गांव घूमकर अकेले सरकार को नचाया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.