पटना: कोरोना की दूसरी लहर ने ट्रेनों के परिचालन को भी कम कर दिया था. जिस कारण से पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली कई पैसेंजर ट्रेन और मेल एक्सप्रेस को रद्द किया गया था. कोरोना महामारी के डर से यात्री यात्रा करने से परहेज कर रहे थे. इसके कारण एक-एक करके लगभग 85 पैसेंजर ट्रेन और 20 मेल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें: शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए किया नामांकन
24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू
लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो गई है. जिस कारण से लोगों को थोड़ी सी राहत भी दी गई है. ऐसे में पूर्व मध्य रेल ने भी पूर्व मध्य रेल के क्षेत्राधिकार में चलने वाली 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 5 जून से शुरू करने का फैसला लिया है.
आरक्षित श्रेणी की होंगी सभी ट्रेनें
वाराणसी वाया विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली इन पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाने से बिहार और यूपी के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. बता दें कि जितनी भी पैसेंजर ट्रेन और मेल एक्सप्रेस को पूर्व में रद्द किया गया है उसको 15 जून तक धीरे-धीरे पटरी पर उतार दिया जाएगा. सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय से पहले की भांति चलेंगी. सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी की होंगी.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
- 02644 पटना एर्नाकुलम स्पेशल ट्रेन
- 08419 पूरी जयनगर स्पेशल ट्रेन
- 08184 दानापुर टाटा स्पेशल
- 02254 भागलपुर यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 08182 छपरा टाटा स्पेशल
- 03258 आनंद विहार टर्मिनल दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
- 03391 राजगीर नई दिल्ली