ETV Bharat / state

गोपाल मंडल ने तेजस में प्रहलाद की छीन ली थी सोने की चेन! पूरा रास्ता किया था परेशान, सुनें पूरी कहानी...

तेजस राजधानी एक्सप्रेस में नंग-धड़ंग जदयू के विधायक गोपाल मंडल का विरोध करने वाले प्रहलाद पासवान से ईटीवी भारत संवाददाता ने फोन पर बातचीत की है. प्रहलाद ने विधायक पर सोने की चेन और अंगूठी छीन लेने का आरोप लगाया है. सुनें पूरी बातचीत...

गोपाल मंडल
गोपाल मंडल
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 11:56 PM IST

पटनाः तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में अंडरवियर और बनियान पहनने के बाद विवादों से घिरे जदयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के खिलाफ उनके साथ कोच में सफर कर रहे यात्री प्रहलाद पासवान (पप्पू कुमार) (Prahlad Paswan) ने नई दिल्ली जीआरपी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA: तेजस एक्सप्रेस में नंग- धड़ंग घूमते रहे गोपाल मंडल, टोकने पर दी गाली

प्रहलाद पासवान ने विधायक और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ ही गले में पहने 20 ग्राम के सोने की चेन, और अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है. एफआईआर में जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया है.

गोपाल मंडल की हरकतों का विरोध करने वाले यात्री प्रहलाद पासवान से ईटीवी भारत की बातचीत सुनें
ईटीवी भारत संवाददाता ने शिकायतकर्ता प्रहलाद पासवान से इस पूरे मामले को लेकर फोन पर बात की है. इस दौरान प्रहलाद पासवान ने कहा कि जिस समय विधायक गंजी-जांघिया में घूम रहे थे, उस दौरान वे खुद और उनके तीन सहयोगी भी शराब के नशे में थे.

प्रहलाद पासवान ने ईटीवी भारत से बताया कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने विधायक को गंजी-जांघिया में देख इतना कह दिया कि कम से कम गमछा लपेट लीजिए. यह बात उन्हें काफी बुरा लगा. जिसके बाद विधायक और उनके सहयोगियों ने उन्हें पूरे रास्ते परेशान किया और मुंह में गंदा पानी डाल दिया.

इसे भी पढ़ें- गोपाल मंडल विवाद पर बोले स्पीकर- 'आचार समिति के पास मामला आएगा तो जांच होगी, दोषी होने पर होगी कार्रवाई'

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इस बात को लेकर विरोध किया था कि ट्रेन में महिलाएं और अन्य यात्री भी होते हैं. उन्होंने बताया कि गोपालमंडल और प्रहलाद तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर ए-1 के सीट नंबर 13, 14 और 15 में सफर कर रहे थे.

कोच में विधायक और उनके समर्थक जब हंगामा कर रहे थे, तभी आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे. बाद में काफी संख्या में फोर्स बुलाया गया. उस समय ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने वाली थी. बाद में सभी को समझा-बुझाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.

इसे भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है

हालांकि, इसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने बयान देते हुए कहा कि उनका पेट खराब हो गया था. उन्हें जोर की शौच लगी थी, जिस कारण से वे कुछ पहन नहीं सके. इसी बीच प्रहलाद पासवान ने उनका हाथ पकड़ लिया. गोपाल मंडल ने गाली गलौज करने की बात स्वीकार की है. लेकिन उन्होंने प्रहलाद पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है.

इधर, प्रहलाद ने दावा किया है कि विधायक समेत उनके सहयोगी शराब के नशे में थे, जिन्होंने अभद्र व्यवहार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रहलाद पासवान ने कहा कि अब तो यह जांच का विषय है. जांच के बाद पता चल जाएगा कि कौन नशे में था. आपको बताते चलें कि गोपाल मंडल ने दावा किया कि जिस समय वे बनियान और अंडरवियर में ट्रेन में थे, उस समय ट्रेन में एक भी महिला नहीं थी.

लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार उस कोच में कुल 17 महिलाएं सफर कर रही थी. फिलहाल अब जब मामला जांच तक पहुंच चुका है तो जांच के बाद मजा ही आ जाएगा कसम से.

इसे भी पढ़ें- चिराग पासवान की गोपाल मंडल को सलाह- 'संवैधानिक पद पर हैं, रखें मर्यादा का ख्याल'

पटनाः तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में अंडरवियर और बनियान पहनने के बाद विवादों से घिरे जदयू के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) के खिलाफ उनके साथ कोच में सफर कर रहे यात्री प्रहलाद पासवान (पप्पू कुमार) (Prahlad Paswan) ने नई दिल्ली जीआरपी थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA: तेजस एक्सप्रेस में नंग- धड़ंग घूमते रहे गोपाल मंडल, टोकने पर दी गाली

प्रहलाद पासवान ने विधायक और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ ही गले में पहने 20 ग्राम के सोने की चेन, और अंगूठी छीनने का आरोप लगाया है. एफआईआर में जातिसूचक शब्द का भी इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया गया है.

गोपाल मंडल की हरकतों का विरोध करने वाले यात्री प्रहलाद पासवान से ईटीवी भारत की बातचीत सुनें
ईटीवी भारत संवाददाता ने शिकायतकर्ता प्रहलाद पासवान से इस पूरे मामले को लेकर फोन पर बात की है. इस दौरान प्रहलाद पासवान ने कहा कि जिस समय विधायक गंजी-जांघिया में घूम रहे थे, उस दौरान वे खुद और उनके तीन सहयोगी भी शराब के नशे में थे.

प्रहलाद पासवान ने ईटीवी भारत से बताया कि उनकी गलती सिर्फ इतनी है कि उन्होंने विधायक को गंजी-जांघिया में देख इतना कह दिया कि कम से कम गमछा लपेट लीजिए. यह बात उन्हें काफी बुरा लगा. जिसके बाद विधायक और उनके सहयोगियों ने उन्हें पूरे रास्ते परेशान किया और मुंह में गंदा पानी डाल दिया.

इसे भी पढ़ें- गोपाल मंडल विवाद पर बोले स्पीकर- 'आचार समिति के पास मामला आएगा तो जांच होगी, दोषी होने पर होगी कार्रवाई'

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इस बात को लेकर विरोध किया था कि ट्रेन में महिलाएं और अन्य यात्री भी होते हैं. उन्होंने बताया कि गोपालमंडल और प्रहलाद तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर ए-1 के सीट नंबर 13, 14 और 15 में सफर कर रहे थे.

कोच में विधायक और उनके समर्थक जब हंगामा कर रहे थे, तभी आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे. बाद में काफी संख्या में फोर्स बुलाया गया. उस समय ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचने वाली थी. बाद में सभी को समझा-बुझाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया.

इसे भी पढ़ें- अंडरवियर-बनियान में उधम मचाने वाले गोपाल मंडल पर दिल्ली में FIR, बोले- पेट ने सब खराब कर दिया... आरोप सही है

हालांकि, इसके बाद विधायक गोपाल मंडल ने बयान देते हुए कहा कि उनका पेट खराब हो गया था. उन्हें जोर की शौच लगी थी, जिस कारण से वे कुछ पहन नहीं सके. इसी बीच प्रहलाद पासवान ने उनका हाथ पकड़ लिया. गोपाल मंडल ने गाली गलौज करने की बात स्वीकार की है. लेकिन उन्होंने प्रहलाद पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाया है.

इधर, प्रहलाद ने दावा किया है कि विधायक समेत उनके सहयोगी शराब के नशे में थे, जिन्होंने अभद्र व्यवहार किया है. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रहलाद पासवान ने कहा कि अब तो यह जांच का विषय है. जांच के बाद पता चल जाएगा कि कौन नशे में था. आपको बताते चलें कि गोपाल मंडल ने दावा किया कि जिस समय वे बनियान और अंडरवियर में ट्रेन में थे, उस समय ट्रेन में एक भी महिला नहीं थी.

लेकिन मिल रही जानकारी के अनुसार उस कोच में कुल 17 महिलाएं सफर कर रही थी. फिलहाल अब जब मामला जांच तक पहुंच चुका है तो जांच के बाद मजा ही आ जाएगा कसम से.

इसे भी पढ़ें- चिराग पासवान की गोपाल मंडल को सलाह- 'संवैधानिक पद पर हैं, रखें मर्यादा का ख्याल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.