पटनाः बिहार के सियासी गलियारे में आरोप-प्रत्यारोप का दौर हमेशा चलता रहता है. अब केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) ने रविवार को बीजेपी और चिराग के संबंध में कई बातें कही. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के साथ हूं और आजीवन भाजपा के साथ रहूंगा. बिहार में भाजपा का गठबंधन सिर्फ मेरी पार्टी के साथ है. उन्होंने साफ साफ कहा कि चिराग पासवान की बात नहीं कीजिए वो क्या कर रहे हैं. उन्होंने क्या किया है. सब जानते हैं. मैं अपने बारे में कह रहा हूं कि मैं हमेशा भाजपा के साथ रहूंगा.
ये भी पढ़ेंः 'देश में पीएम नरेंद्र मोदी जैसा दूसरा प्रधानमंत्री नहीं, विपक्ष में - 'एक अनार सौ बीमार'
चिराग से खून का संबंध नहीं: उन्होंने साफ-साफ कहा कि चिराग से मेरा कोई खून का रिश्ता नहीं है. वो मेरा भतीजा नहीं है. ये बात उन्होंने भी कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोकामा में आयोजित बाबा चूहर मल मेला में जिस तरह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर पत्थर फेंकी गई. उस घटना की जांच होनी चाहिए. आखिर कौन लोग थे, जिन्होंने बाबा चूहरमल के मेला में बीजेपी नेता के ऊपर पत्थर चलवाया. उन्होंने साफ साफ कहा कि आप खुद समझिए जहां चिराग पासवान थे. वहां इस तरह को घटना कैसे हुई. यह जांच का विषय है
सीएम पर साधा निशाना: चिराग पर भड़कने के अलावा पारस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जबसे महागठबंधन में आए, बिहार के हालात खराब होती चले गए. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. रामनवमी के मौके पर जो हालात बने. जैसे दंगा हुआ, उससे पता चल गया है कि नीतीश कुमार किस तरह बिहार में तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया और कहा को देश में विपक्षी एकता हो ही नहीं सकती है.
सीएम का गृह जिला तक सुरक्षित नहीं: पशुपति पारस ने कहा कि सीएम का गृह जिला नालंदा भी सुरक्षित नहीं है और लगातार राज्य में अपराध बढ़ रहा है. प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. राजद सरकार में है और जंगलराज आ गया है. राज्य की जनता वर्तमान सरकार से परेशान हो गया है. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस से जब चिराग पासवान को लेकर पूछा गया कि आज चिराग पासवान राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शरीक हो रहे हैं. उसपर
"मैं भाजपा के साथ हूं और आजीवन भाजपा के साथ रहूंगा. बिहार में भाजपा का गठबंधन सिर्फ मेरी पार्टी के साथ है. चिराग पासवान की बात नहीं कीजिए वो क्या कर रहे हैं. उन्होंने क्या किया है. सब जानते हैं. चिराग से मेरा खून का रिश्ता नहीं है" - पशुपति कुमार पारस, केंद्रीय मंत्री