ETV Bharat / state

बोले पारस- 'चिराग दें जवाब, उपचुनाव में उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा' - कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत

हमारा 95 प्रतिशत वोट बैंक एनडीए गठबंधन को ट्रांसफर हुआ है. चिराग पासवान (Chirag Paswan) से पूछना चाहिए कि उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों हुआ है. यह कहना है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस का. उन्होंने कुशेश्वरस्थान में जदयू की जीत पर जनता को बधाई और धन्यवाद दिया है. पढ़िए पूरी खबर..

bihar by election result
bihar by election result
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:45 PM IST

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि बिहार में विधानसभा उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) हुए थे. आज इसके नतीजे आ चुके हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जदयू की जीत हुई है. इससे पहले पशुपति पारस ने तारापुर में भी जदयू की जीत का दावा किया था.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान सीट पर JDU का कब्जा बरकरार, तारापुर में RJD दे रही कांटे की टक्कर

पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में विकास किया है. बिहार की एनडीए सरकार जनता के हित के लिए लगातार काम कर रही है. केंद्र सरकार भी हर संभव मदद बिहार को कर रही है. इसीका नतीजा है कि जनता खुश है और दोनों सीट पर एनडीए को जीता रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- उपचुनाव परिणाम LIVE: कुशेश्वरस्थान में JDU की जीत, तारापुर में RJD 1567 वोट से आगे

"कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में हमने लगातार प्रचार किया. हमारे कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. हम लोगों की मेहनत सफल होती दिख रही है. बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं कि कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की जीत हुई. तारापुर में भी जदयू जीतेगी."-पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें- टूटी हुई LJP से भी पीछे रह गई कांग्रेस... उपचुनाव में भी चिराग ने दिखाया दम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. एक सीट पर 5000 के आस पास और दूसरे सीट पर तीन हजार के आस पास वोट उनकों मिला है. चिराग को जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा और क्यों हारे? पिछले साल लोजपा जब विधानसभा का चुनाव बिहार में अकेले लड़ी थी तो इन दोनों सीटों पर एक सीट पर 12 हजार और एक सीट 13 हजार वोट आया था. तब मैं चिराग के साथ था.

बता दें बिहार में कुशेश्वरस्थान व तारापुर में विधानसभा उपचुनाव हुए थे. दोनों सीट पहले जदयू के खाते में थी. उपचुनाव में दोनों सीट पर एनडीए से जदयू लड़ी थी. राजद, कांग्रेस, चिराग की पार्टी भी दोनों सीटों पर लड़ी थी. कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की जीत हो गई है. तारापुर में जदयू और राजद के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. पारस की पार्टी ने दोनों सीटों पर जदयू को समर्थन दिया हुआ था.

बता दें कि बिहार की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार है. इस सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12,698 वोट से विजेता घोषित किए गए हैं. 23वें और अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59,882 और आरजेडी (RJD) को 47,184 वोट मिले. जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने अपने निकटतम राजद प्रत्याशी गणेश भारती को शिकस्त दी है.

लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. जबकि समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं, जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है.

नई दिल्ली/पटना: केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) ने कहा कि बिहार में विधानसभा उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) हुए थे. आज इसके नतीजे आ चुके हैं. कुशेश्वरस्थान और तारापुर में जदयू की जीत हुई है. इससे पहले पशुपति पारस ने तारापुर में भी जदयू की जीत का दावा किया था.

यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान सीट पर JDU का कब्जा बरकरार, तारापुर में RJD दे रही कांटे की टक्कर

पशुपति पारस ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने बतौर मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में विकास किया है. बिहार की एनडीए सरकार जनता के हित के लिए लगातार काम कर रही है. केंद्र सरकार भी हर संभव मदद बिहार को कर रही है. इसीका नतीजा है कि जनता खुश है और दोनों सीट पर एनडीए को जीता रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- उपचुनाव परिणाम LIVE: कुशेश्वरस्थान में JDU की जीत, तारापुर में RJD 1567 वोट से आगे

"कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में हमने लगातार प्रचार किया. हमारे कार्यकर्ताओं ने जदयू प्रत्याशी की जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. हम लोगों की मेहनत सफल होती दिख रही है. बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं कि कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की जीत हुई. तारापुर में भी जदयू जीतेगी."-पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें- टूटी हुई LJP से भी पीछे रह गई कांग्रेस... उपचुनाव में भी चिराग ने दिखाया दम

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. एक सीट पर 5000 के आस पास और दूसरे सीट पर तीन हजार के आस पास वोट उनकों मिला है. चिराग को जवाब देना चाहिए कि उनकी पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब क्यों रहा और क्यों हारे? पिछले साल लोजपा जब विधानसभा का चुनाव बिहार में अकेले लड़ी थी तो इन दोनों सीटों पर एक सीट पर 12 हजार और एक सीट 13 हजार वोट आया था. तब मैं चिराग के साथ था.

बता दें बिहार में कुशेश्वरस्थान व तारापुर में विधानसभा उपचुनाव हुए थे. दोनों सीट पहले जदयू के खाते में थी. उपचुनाव में दोनों सीट पर एनडीए से जदयू लड़ी थी. राजद, कांग्रेस, चिराग की पार्टी भी दोनों सीटों पर लड़ी थी. कुशेश्वरस्थान सीट पर जदयू की जीत हो गई है. तारापुर में जदयू और राजद के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है. पारस की पार्टी ने दोनों सीटों पर जदयू को समर्थन दिया हुआ था.

बता दें कि बिहार की कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा बरकरार है. इस सीट पर जेडीयू के अमन भूषण हजारी 12,698 वोट से विजेता घोषित किए गए हैं. 23वें और अंतिम राउंड की गिनती में जदयू को 59,882 और आरजेडी (RJD) को 47,184 वोट मिले. जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी ने अपने निकटतम राजद प्रत्याशी गणेश भारती को शिकस्त दी है.

लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. जबकि समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं, जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.