ETV Bharat / state

पशुपति पारस ने आदित्य ठाकरे की बिहार यात्रा पर उठाये सवाल-'वो किस मुंह से आये थे बिहार' - पशुपति कुमार पारस का आदित्य ठाकरे पर हमला

रामविलास पासवान के छोटे भाई और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने ETV Bharat से खास बातचीत में (Pashupati Kumar Paras interview with ETV bharat) कहा कि आदित्य ठाकरे की बिहार यात्रा पर शिवसेना पर जमकर निशाना साधा. शिवसेना को खरी खोटी सुनाई. तंज कसते हुए सवाल उठाया कि वो किस मुंह से बिहार आये थे. पशुपति पारस ने वैशाली हादसे पर कहा कि बिहार में शराबबंदी विफल है. नीतीश कुमार को इसे हटा लेना चाहिए. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

पशुपति पारस
पशुपति पारस
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 7:00 PM IST

पटना: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की तेजस्वी और नीतीश से मुलाकात पर पशुपति पारस ने कहा कि आदित्य ठाकरे किस मुंह (Pashupati Kumar Paras attack on Aditya Thackeray) से पटना आये थे. यही वो शिव सेना है जिन्होंने बिहार के लोगों को गाली दी थी. उन्हें मार कर भगाते थे. आज किस मुंह से तेजस्वी और नीतीश कुमार उनके पक्ष में BMC के चुनाव में जाकर वोट मांगेंगे. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. हंसना और गाल फुलाना एक साथ नहीं चलेगा. एक तरफ ये बिहारी को गाली देते हैं और दूसरी तरफ जब वक्त आता है तो कहते हैं कि हमारा वोटर है.

इसे भी पढ़ेंः बोले हरिभूषण बचौल- 'बिहारियों को अपमानित करनेवाले से मिल रहे सीएम और तेजस्वी, जनता देगी जवाब'

पशुपति पारस ने आदित्य ठाकरे की बिहार यात्रा पर उठाये सवाल.

आदित्य ठाकरे गलत बयान बाजी कर रहे हैंः बीजेपी वाले बिहार के लोगों पर हमला कर रहे थे, इस आरोप पारस ने कहा कि जब सरकार शिवसेना की थी तो बीजेपी वाले कैसे बिहार के लोगों पर अटैक कर सकते थे. आदित्य ठाकरे गलत बयान बाजी कर रहे है. ये वही शिवसेना के लोग है जो बोलते थे के बिहार के लोगों को मुंबई से भगाओ. ये वही लोग हैं जो बोलते थे के मुंबई को बिहार के लोग गन्दा कर रहे हैं.

वैशाली हादसे पर जताया आक्रोशः वैशाली के घटना पर पारस ने कहा कि वो मृतक के परिवार वालों से मिलने गए थे. पीड़ित परिवार वालों के लिए अपना एक महीने का वेतन भी दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ड्राइवर का बयान आया है कि एक लाइन होटल में चालीस रुपए में एक ग्लास शराब पी थी. पीने के बाद नशा आ गया और उसकी गाड़ी से कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में 12 लोगों की जान चली गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी की पहचान लालू यादव से' : प्रशांत किशोर बोले- 'नीतीश को बदलने में देर नहीं लगेगी'

शराबबंदी हटा ले सरकारः पारस ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि जो पियेगा वो मरेगा. यहां तो बच्चों ने दारु नहीं पी थी, उसकी क्या गलती थी. यह बिहार सरकार के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि शराबबंदी करना है तो 100 परसेंट करें कि बिहार में शराब मिले ही नहीं. लेकिन अगर बिहार सरकार सक्षम नहीं है तो शराबबंदी हटा ले.

रविवार को पढ़िये चुनावी चौसरः इसके अलावा पारस ने तेजस्वी यादव को सत्ता हस्तांरित किये जाने के सवाल पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. कुढ़नी उपचुनाव पर एनडीए की रणनीति पर विस्तार से बताया कि वहां किसकी जीत हो रही है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का पूरा इंटरव्यू हमारे खास कार्यक्रम चुनावी चौसर में रविवार को पढ़िये. इस इंटरव्यू में पशुपति कुमार पारस ने देश की राजनीति पर भी चर्चा की है.

पटना: शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की तेजस्वी और नीतीश से मुलाकात पर पशुपति पारस ने कहा कि आदित्य ठाकरे किस मुंह (Pashupati Kumar Paras attack on Aditya Thackeray) से पटना आये थे. यही वो शिव सेना है जिन्होंने बिहार के लोगों को गाली दी थी. उन्हें मार कर भगाते थे. आज किस मुंह से तेजस्वी और नीतीश कुमार उनके पक्ष में BMC के चुनाव में जाकर वोट मांगेंगे. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. हंसना और गाल फुलाना एक साथ नहीं चलेगा. एक तरफ ये बिहारी को गाली देते हैं और दूसरी तरफ जब वक्त आता है तो कहते हैं कि हमारा वोटर है.

इसे भी पढ़ेंः बोले हरिभूषण बचौल- 'बिहारियों को अपमानित करनेवाले से मिल रहे सीएम और तेजस्वी, जनता देगी जवाब'

पशुपति पारस ने आदित्य ठाकरे की बिहार यात्रा पर उठाये सवाल.

आदित्य ठाकरे गलत बयान बाजी कर रहे हैंः बीजेपी वाले बिहार के लोगों पर हमला कर रहे थे, इस आरोप पारस ने कहा कि जब सरकार शिवसेना की थी तो बीजेपी वाले कैसे बिहार के लोगों पर अटैक कर सकते थे. आदित्य ठाकरे गलत बयान बाजी कर रहे है. ये वही शिवसेना के लोग है जो बोलते थे के बिहार के लोगों को मुंबई से भगाओ. ये वही लोग हैं जो बोलते थे के मुंबई को बिहार के लोग गन्दा कर रहे हैं.

वैशाली हादसे पर जताया आक्रोशः वैशाली के घटना पर पारस ने कहा कि वो मृतक के परिवार वालों से मिलने गए थे. पीड़ित परिवार वालों के लिए अपना एक महीने का वेतन भी दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से ड्राइवर का बयान आया है कि एक लाइन होटल में चालीस रुपए में एक ग्लास शराब पी थी. पीने के बाद नशा आ गया और उसकी गाड़ी से कई लोगों को कुचल दिया. हादसे में 12 लोगों की जान चली गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः 'तेजस्वी की पहचान लालू यादव से' : प्रशांत किशोर बोले- 'नीतीश को बदलने में देर नहीं लगेगी'

शराबबंदी हटा ले सरकारः पारस ने कहा कि नीतीश जी कहते हैं कि जो पियेगा वो मरेगा. यहां तो बच्चों ने दारु नहीं पी थी, उसकी क्या गलती थी. यह बिहार सरकार के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से आग्रह करेंगे कि शराबबंदी करना है तो 100 परसेंट करें कि बिहार में शराब मिले ही नहीं. लेकिन अगर बिहार सरकार सक्षम नहीं है तो शराबबंदी हटा ले.

रविवार को पढ़िये चुनावी चौसरः इसके अलावा पारस ने तेजस्वी यादव को सत्ता हस्तांरित किये जाने के सवाल पर भी बेबाकी से अपनी राय रखी. कुढ़नी उपचुनाव पर एनडीए की रणनीति पर विस्तार से बताया कि वहां किसकी जीत हो रही है. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस का पूरा इंटरव्यू हमारे खास कार्यक्रम चुनावी चौसर में रविवार को पढ़िये. इस इंटरव्यू में पशुपति कुमार पारस ने देश की राजनीति पर भी चर्चा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.