ETV Bharat / state

पटना के JP गंगा पथ पर 4 जगह होगी पार्किंग की व्यवस्था, DM ने दी जानकारी

पटना के जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) पर चार जगहों पर अब पार्किंग की व्यवस्था होगी. ये पार्किंग जनार्दन घाट, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब-दक्षिण कोने पर और एएन सिन्हा संस्थान के पास होगी.

जेपी गंगा पथ
जेपी गंगा पथ
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 10:26 AM IST

पटना: मुंबई जुहू बीच (Mumbai Juhu Beach) की तर्ज पर पटना में बने जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) पर सुगम और सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने तय किया है कि वहां चार जगहों पर अब पार्किंग की व्यवस्था होगी. ये पार्किंग जनार्दन घाट, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब-दक्षिण कोने पर और एएन सिन्हा संस्थान के पास होगी.

ये भी पढ़ें: जेपी गंगा पथ पर 24 घंटे होगी पुलिस की पेट्रोलिंग, वाहनों को कंट्रोल करने के लिए लगेगा रडार गन

जेपी गंगा पथ पर पार्किंग की व्यवस्था: पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जेपी गंगा पाथवे पर दो गाड़ियों को हाइवे पेट्रोलिंग के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया. ये गाड़ियां सघन गश्ती करेंगी और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया.

हाईवे पेट्रोलिंग के लिए तैनाती: गंगा पथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 4 जगहों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया गया. जनार्दन घाट के पास, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब-दक्षिण कोने पर और एएन सिन्हा संस्थान के पास पार्किंग स्थल बनेगा. विधि व्यवस्था संधारण के लिए संपूर्ण जेपी गंगा पथ के लिए एक पुलिस ओपी बनाने का निर्णय लिया गया. यह ओपी गंगा पथ और अटल पथ के मिलान बिंदु पर रोटरी के पास दक्षिण तरफ बनाया जाएगा. साथ ही 2 गाड़ियों को हाईवे पेट्रोलिंग के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया. ये गाड़ियां सघन गश्ती करेंगी एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी.

चेक पोस्ट का होगा निर्माण: वहीं, पीएमसीएच की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गंगा पथ से पीएमसीएच के लिए डेडीकेटेड सड़क से आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. इस डेडीकेटेड लेन से केवल पीएमसीएच के डॉक्टर्स, स्टाफ एवं एंबुलेंस आ जा सकते हैं. जेपी गंगा पथ पर पीएमसीएच के पास 2 दिन में ड्रॉप गेट बनाया जाएगा और यहां भी चेक पोस्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : पटना में मरीन ड्राइव.. अब एलिवेटेड सड़क पर ड्राइविंग का रोमांच

पटना: मुंबई जुहू बीच (Mumbai Juhu Beach) की तर्ज पर पटना में बने जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) पर सुगम और सुचारु यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने तय किया है कि वहां चार जगहों पर अब पार्किंग की व्यवस्था होगी. ये पार्किंग जनार्दन घाट, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब-दक्षिण कोने पर और एएन सिन्हा संस्थान के पास होगी.

ये भी पढ़ें: जेपी गंगा पथ पर 24 घंटे होगी पुलिस की पेट्रोलिंग, वाहनों को कंट्रोल करने के लिए लगेगा रडार गन

जेपी गंगा पथ पर पार्किंग की व्यवस्था: पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जेपी गंगा पाथवे पर दो गाड़ियों को हाइवे पेट्रोलिंग के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया. ये गाड़ियां सघन गश्ती करेंगी और यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने सोमवार को विभिन्न अधिकारियों के साथ इसका निरीक्षण किया.

हाईवे पेट्रोलिंग के लिए तैनाती: गंगा पथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 4 जगहों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया गया. जनार्दन घाट के पास, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब-दक्षिण कोने पर और एएन सिन्हा संस्थान के पास पार्किंग स्थल बनेगा. विधि व्यवस्था संधारण के लिए संपूर्ण जेपी गंगा पथ के लिए एक पुलिस ओपी बनाने का निर्णय लिया गया. यह ओपी गंगा पथ और अटल पथ के मिलान बिंदु पर रोटरी के पास दक्षिण तरफ बनाया जाएगा. साथ ही 2 गाड़ियों को हाईवे पेट्रोलिंग के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया. ये गाड़ियां सघन गश्ती करेंगी एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी.

चेक पोस्ट का होगा निर्माण: वहीं, पीएमसीएच की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गंगा पथ से पीएमसीएच के लिए डेडीकेटेड सड़क से आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. इस डेडीकेटेड लेन से केवल पीएमसीएच के डॉक्टर्स, स्टाफ एवं एंबुलेंस आ जा सकते हैं. जेपी गंगा पथ पर पीएमसीएच के पास 2 दिन में ड्रॉप गेट बनाया जाएगा और यहां भी चेक पोस्ट का निर्माण करने का निर्णय लिया गया.

ये भी पढ़ें-VIDEO : पटना में मरीन ड्राइव.. अब एलिवेटेड सड़क पर ड्राइविंग का रोमांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.