पटना: बुधवार को सिख धर्म के दसवें एवं अंतिम गुरु सर्वंशदानी श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 357वां प्रकाशपर्व तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब में धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के राजपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुद्वारा में पहुंचकर मत्था टेका.
पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे नीतीश: गुरु की नगरी पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुघर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्था टेका और गुरु महाराज से जुड़े अश्त्र-शस्त्र के दर्शन किये. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी लोगों को गुरु प्रकाशपर्व की बधाई दी.
प्रकाश पर्व की दी शुभकामनाएं: नीतीश कुमार ने कहा कि धन्य है पटना साहिब की नगरी, जहां गुरु महाराज ने जन्म लिया, जहां हिन्दू धर्म एवं सिख धर्म को बचाने के लिये अपने साथ अपने पुत्रों को भी आहुति दे दी. ऐसे गुरुओं को बार-बार नमन करता हूं. श्री गुरु गोविंद जी महाराज का जीवन त्याग और बलिदान से भरा है. उन्होंने देश के लिए जो कुर्बानी दी है, उसका वर्णन इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है.
"श्री गुरु गोविंद जी महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर सिख श्रद्धालु आज के दिन को प्रकाश उत्सव के रूप में मना रहे हैं. सिख श्रद्धालुओं के लिए आज का दिन काफी खास है. उनके लिए ये गर्व की बात है. सभी श्रद्धालुओं को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
राज्यपाल ने भी टेका मत्था: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरबार साहिब से निकलकर पटना साहिब के प्रांगण में गए. उसके बाद फिर लंगर हॉल भी गए. उन्होंने बाहर से बिहार आए श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की और उन्हें भी प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के साथ ही इस दौरान बिहार सरकार में मंत्री संजय झा, विजय चौधरी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: प्रकाश पर्व पर पटना में निकली बड़ी प्रभात फेरी, रंग-बिरंगी लाइट से सजा गुरु का दरबार