पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस संक्रमण काल के दौरान लोगों की जान बचाने की गुहार लगाई है. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर कहा 'जब तक यह संकट का दौर है. तब तक राज्य के सभी जांच केंद्रों को सरकारी नियंत्रण में ले लिया जाए और सालाना 3 लाख से कम आमदनी वाले व्यक्तियों को निशुल्क जांच कराने की सुविधा सरकार की ओर से उपलब्ध करवाई जाए.
पप्पू यादव ने नीतीश कुमार को लिखे गए पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा अस्पतालों में इन दिनों अफरा-तफरी मची हुई है. ब्लैक से व्हाइट फंगस ज्यादा खतरनाक है. ऐसे में सही जांच और समय रहते बीमारी का पता लगाना बेहद जरूरी हो गया है.
ये भी पढे़ं: मधेपुराः पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर JAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
उन्होंने पत्र में लिखा कि 'कोरोना को लेकर ब्लैक फंगस और वाइट फंगस बीमारियों में सही समय पर बीमारी का पता लगाना और प्रतिरोधी क्षमता यह दोनों ही काफी महत्वपूर्ण है. इलाज और दवाइयों के साथ-साथ बीमारी की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इसके बाद सीएम नीतीश ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है'.
बता दें कि 32 साल पुराने मामले को लेकर पप्पू यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. हालांकि, उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनका इलाज दरभंगा में ही चल रहा है.