पटनाः बिहार के कुशेश्वरस्थान और तारापुर (Tarapur) विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने कहा कि तारापुर सीट से जाप का कोई उम्मीदवार नहीं होगा. इस सीट पर कांग्रेस (Congress) जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे वो समर्थन देंगे.
इसे भी पढ़ें- महागठबंधन में 'फ्रेंडली वॉर' शुरू.. तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने भी उतारे उम्मीदवार
"राहुल गांधी से हमारी बात हुई है. हमें राहुल गांधी से बात करने के लिए बुलाया है. बिहार के जो अभी हालात हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष साथ मिलकर जिस तरह से नफरत के आधार पर उत्तर प्रदेश, मणिपुर और असम की तरह बांटना चाहती है. इस स्थिति में अगर कांग्रेस अपनी भूमिका में आती है तो हम पूरा समर्थन देंगे. फिलहाल बुधवार को हम पार्टी की कोर कमिटी की बैठक करेंगे. बैठक के बाद राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी से मिलकर तय करेंगे कि बिहार में किस भूमिका में रहना है. तारापुर में कांग्रेस जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, उसे हम समर्थन देंगे."- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
मंगलवार को पटना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जाप सुप्रीमो ने इसकी घोषणा की. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि अपनी पार्टी की कोर कमिटी की बैठक के बाद राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ही वे आगे का निर्णय लेंगे. इस दौरान पप्पू यादव ने अन्य कई मुद्दों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने साजिश के तहत जनता से उन्हें दूर किया. लेकिन अब वे फिर से जनता के बीच आ चुके हैं.
इसे भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान में फ्रेंडली फाइट तय! तेजस्वी बोले- कांग्रेस भी उतारे उम्मीदवार.. हमें कोई परेशानी नहीं
इसके बाद लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के मसले को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही वे भी किसान आंदोलन स्थल पर जाएंगे. उन्होंने लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के परिजनों को पार्टी फंड से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया. बता दें कि इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी धन्यवाद दिया और कहा कि जेल में जब वे बीमार पड़ गए थे तो उन्होंने फोन कर हालचाल जाना था.