पटना: जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav JAP) ने बीजेपी के दो दिवसीय कार्यक्रम (National Working Committee Meeting In Patna) में पहुंचे जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के स्वागत मामले पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सुशील कुमार मोदी की तस्वीर किसी भी कार्यकर्ता या नेता के बैनर पोस्टर में नजर नहीं आई. बीजेपी को यूज एंड थ्रो करने की आदत है.
पढ़ें- बिहार दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति की संयुक्त बैठक में होंगे शामिल
'विपक्ष को जांच एजेंसियां कर रही परेशान': जन अधिकार पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर नई कार्यकारिणी की संशोधित सूची जारी करने के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य भर में आंदोलन करने का पप्पू यादव ने ऐलान किया है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने भाजपा के विधायकों और मेयर की संपत्ति की जांच की मांग भी की है. पप्पू यादव ने कहा कि देशभर में विपक्ष के नेताओं को जांच एजेंसियों द्वारा परेशान किए जाने सहित अन्य मुद्दों के खिलाफ जन अधिकार पार्टी राज्य भर में आंदोलन करेगी.
पप्पू यादव ने किया आंदोलन का ऐलान: पप्पू यादव ने कहा कि 13 अगस्त को पटना के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक निर्धारित की गई है. 22 अगस्त को महंगाई जीएसटी और अग्निवीर योजना के विरोध में राजभवन में मार्च किया जाएगा. 29,30 और 31 अगस्त को बोधगया में भाजपा हटाओ देश बचाओ मुद्दे पर जन अधिकार पार्टी मंथन शिविर का आयोजन कर रही है तो वहीं 11 सितंबर को महात्मा गांधी की धरती बगहा से बेरोजगारी सभा और अपराध मुक्त बिहार के लिए आंदोलन शुरू किया जाएगा.इस आंदोलन में रथ के जरिए पूरे बिहार में राज्य की समस्याओं से आम लोगों को अवगत कराया जाएगा.
"भाजपा ने देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी है. हम चुनी हुई सरकार पर जांच एजेंसियों के हमले का विरोध करते हैं. पटना में सभी छह विधायक और मेयरों की संपत्ति की जांच ईडी द्वारा करवाई जानी चाहिए."- पप्पू यादव, जाप प्रमुख
असम से सीएम की गिरफ्तारी की मांग: उन्होंने बेंगलुरु फिर मध्य प्रदेश फिर महाराष्ट्र और अब झारखंड में पैसों के बल पर सरकार को पलटने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है. खासतौर से पप्पू यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र और झारखंड के में आम जनता द्वारा बनाए हुए सरकार को बीजेपी ने तोड़ने का काम पैसे के बल पर किया है. इस साजिश को रचने का काम असम के मुख्यमंत्री ने किया है.इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में ईडी से जांच करा कर असम के मुख्यमंत्री को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए.
बीजेपी पर जाप प्रमुख का हमला: पप्पू यादव ने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि बिहार में किसी क्षेत्रीय पार्टी का सहारा लिए हुए बीजेपी अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ कर दिखाए. दो दिवसीय कार्यक्रम में पटना पहुंचे दोनों केंद्रीय नेताओं ने कहा है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव भी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर बीजेपी लड़ने का काम करेगी. पप्पू यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या बीजेपी में कोई ऐसा मर्द नहीं है जो बिहारी हो और जिस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा सके.