पटना: पिछले दिनों पटनासिटी स्थित मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे दाल व्यवसायी को दिनदहाड़े गोली मारकर 15 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद बुधवार को जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मंसूरगंज स्थित पीड़ित व्यवसायी के घर पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवसायियों को हर संभव सुरक्षा दिलाने के लिए आंदोलन करने का आश्वासन दिया.
मौके पर स्थानीय विधायक सह बिहार के पथ निर्माण मंत्री पर जमकर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वो तो 'मस्त आइटम' है. पथ निर्माण मंत्री पहले साइकिल पर चलते थे. अब खरबपति बन चुके हैं. वहीं, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को कोरोना महामारी के कारण स्थगित करने की मांग की. नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 15 साल से जनता को मारते आ रहे हैं. अब चुनाव करवाकर कोरोना से जनता को मारने की तैयारी कर रहे हैं.
'नीतीश कुमार को माफ नहीं करेगी जनता'
पप्पू यादव ने कहा कि राजधानी पटना और पटना सिटी अपराधियों का शोध संस्थान बन गया. आजकल एक दिन में दर्जनों लूट, हत्या, बलात्कार का कारोबार होता है. उन्होंने कहा कि यहां नेता-पुलिस और अपराधी सभी को एक-दूसरे से मिले जुले हुए हैं. डबल इंजन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार कोरोना जांच बंद करवाकर लाखों जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं. जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी.