पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Pappu Yadav Met Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) से उनके पटना आवास पर मुलाकात की. हालांकि मुलाकात के बाद पप्पू यादव ने सिर्फ इसे एक औपचारिक मीट बताया, लेकिन इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने तारकिशोर प्रसाद की तारीफ के पुल बांध दिए. जाप सुप्रीमो ने डिप्टी सीएम को सरल स्वभाव का व्यक्ति बताते हुए उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री मटेरियल (CM material Tarkishore Prasad) भी बताया.
ये भी पढ़ें- स्पीकर से नोकझोंक के सवाल पर कन्नी काट गए CM नीतीश.. बिना जवाब दिए चलते बने मुख्यमंत्री
'उपमुख्यमंत्री से हुई बातों का सार्थक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेगा. तार किशोर प्रसाद बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. बीजेपी में इनसे अच्छा व्यक्ति आपको नहीं मिलेगा. ये जितने सरल हैं भविष्य में कुछ भी हो सकता है'- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो
ये भी पढ़ेंः झूठ बोलने में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार का जवाब नहीं- पप्पू यादव
कई बिंदुओं पर हुई सार्थक बातचीतः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि इस औपचारिक मुलाकात में उपमुख्यमंत्री से कई बिंदुओं पर सार्थक बातचीत हुई. उनसे नये जिला अनुमंडल, प्रखंड सृजन करने, वार्ड नंबर 29 दरभंगा नगर निगम में अनियमिता, दरभंगा मेडिकल कॉलेज के गेट पर जलाए गए दुकान की जांच और मुआवजा और महुआ नगर परिषद वार्ड 10 एवं 11 में स्ट्रीट लाइट एवं जल नल योजना के संबंध में बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमने उनसे आग्रह किया कि उपर्युक्त विषयों पर ध्यान दें और उसका समाधान सुनिश्चित करें.
'उपमुख्यमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री मटेरियल': दरअसल पप्पू यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात करने बुधवार को उनके आवास पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री से नए जिले, अनुमंडल और प्रखंड सृजित करने सहित कई मुद्दों पर करीब आधे घंटे तक बातचीत की. बता दें कि अपने आवास से पप्पू यादव खुद गाड़ी को ड्राइव कर उपमुख्यमंत्री के आवास पहुंचे. डिप्टी सीएम से मिलने के बाद पप्पू यादव ने तारकिशोर प्रसाद को बिहार का मुख्यमंत्री मटेरियल भी बताया. जिसके राजनीतिक गलियारे में कई मायने निकाले जा सकते हैं. एनडीए में चल रही उठा पटक के बीच पप्पू यादव का ये बयान क्या कुछ रंग दिखाएगा, ये तो वक्त ही बातएगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP