पटना: जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव शनिवार सुबह शास्त्री नगर अगलगी घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने (Pappu Yadav meet victims of fire In Patna ) शास्त्री नगर झोपड़पट्टी पहुंचे. पप्पू यादव ने आग लगने की घटना की जानकारी ली. पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी वेदना को समझा. कुछ परिवार को मौके पर आर्थिक सहायता दी. पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद करने की बात उन्होंने कहीं. इस मौके पर पप्पू यादव के साथ उनके पार्टी के दर्जनों नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः Patna Fire Case: जली झोपड़ियां की राख में ढूंढ रहे 'सपने', एक झटके में हुए 'बेघर'
आपदा राशि बढ़ानी होगी: पप्पू यादव ने कहा कि 3 परिवार में बेटियों की शादी होनी थी. इन परिवारों को वह 20- 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद करेंगे. इसके अलावा शादी का पूरा खर्च वह खुद वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अगलगी घटना के सभी परिवार में 4-4 साड़ी, लूंगी-गंजी और खाने का बर्तन वह शाम तक उपलब्ध करा देंगे. भोजन की व्यवस्था उनकी तरफ से की गयी है. उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इसे देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को आपदा की पॉलिसी में चेंज करने की जरूरत है क्योंकि अभी जो मदद दी जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है.
"भगवान के नाम पर, उन्माद के नाम पर, राजनीतिक सभाओं के नाम पर राजनीतिक दल करोड़ों रुपए खर्च करते हैं लेकिन इन गरीबों को सही मायने में मदद की जरूरत है तो यह राजनीतिक दल मदद के लिए आगे नहीं आ रहे."-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जाप
आवास योजना का लाभ: पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश की राजधानी के इतने प्रमुख लोकेशन पर ऐसी घटना हुई है और अभी तक यहां मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता यहां पहुंचे और पीड़ित परिवारों की स्थिति को समझें. पप्पू यादव ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि इन परिवारों को अविलंब मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ मिले. इस संबंध में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी करेंगे. आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए.