पटना/नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, बिहार के काफी प्रवासी मजदूर दिल्ली में फंसे हैं. जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव लगातार बिहार के मजदूरों को उनके घर भिजवाने में मदद कर रहे हैं.
पप्पू यादव कर रहे मदद
ये तस्वीरें राजधानी दिल्ली की हैं, जहां जाप अध्यक्ष पप्पू यादव करीब 2 महीने पहले दिल्ली आए थे और गरीब मजदूरों के लिए रहने-खाने का इंतजाम कर रहे थे. अब पप्पू यादव गरीब मजदूरों को उनके घर बस के जरिए रवाना कर रहे हैं.
600 प्रवासियों को किया रवाना
बता दें कि जाप नेता पप्पू यादव ने शनिवार को लगभग 20 बसों से 600 प्रवासियों को बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया, भागलपुर, अररिया, कटिहार और मुजफ्फरपुर रवाना किया. इस मौके पर मजदूरों ने पप्पू यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए.