पटना : जाप प्रमुख पप्पू यादव ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पटना के कदम कुआं और राजेंद्र नगर इलाके में राहत अभियान चलाया. पप्पू यादव ने इन इलाकों में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी. पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर यह राहत अभियान चलाया.
अपने ही घरों में कैद हो गए हैं लोग
दरअसल राजधानी के निचले इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसकी वजह से इन इलाकों में रहने वाले लोग अपने ही घरों में कैद हो गए हैं. इसको लेकर लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. लोगों के घरों में पीने का पानी भी खत्म हो चुका है. इस दौरान पप्पू यादव नीतीश सरकार पर जमकर बरसे.
'सिर्फ नाम का नगर निगम है'
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश के गलत मैनेजमेंट के कारण राजधानी वासियों को यह दिन देखना पड़ा है. नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा है निगम सिर्फ नाम का निगम है. समय आने पर नगर निगम की स्थिति नरक निगम की तरह हो जाती है.
राहत कार्य में जुटी एसडीआरएफ की टीम
बता दें कि पटना में 3 दिनों से हो रही लगातार बारिश से गंगा और पुनपुन नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे पूरे पटना शहर में जलजमाव हो गया है. पटना के अधिकांश इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस विकराल समस्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि सरकार ने राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई है.