पटनाः जाप संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला सुलझ नहीं रहा है. अब अकेले-अकेले लड़ने की भी बात सामने आ रही है. अब यदि गठबंधन होगा भी तो वह स्वाभाविक गठबंधन नहीं होगा. अपनी-अपनी कमियों को छुपाने के लिए गठबंधन किया जाएगा.
'सब देख रही जनता'
जन अधिकार संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन तक किसी राष्ट्रीय पार्टी का गठबंधन नहीं हो सका है. उनके बीच ना सीट शेयरिंग हो सका है और ना ही उम्मीदवारों की घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. जनता सब देख रही है. वह ऐसे गठबंधन को कभी स्वीकार नहीं करेगी.
कांग्रेस को पप्पू की नसीहत
जाप संरक्षक ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा उसे समझ लेना चाहिए कि बिहार नीतीश कुमार और एक परिवार से छुटकारा चाहता है. कांग्रेस को इसे ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए. इस मौके पर पप्पू यादव ने यूपी के हाथरस कांड की भी निंदा की और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की.