पटनाः पूर्णिया से कांग्रेस काटिकट लेने के मामले मेंपप्पू सिंहजीत गए हैं, क्योंकि पूर्णिया से दो पूर्व सांसद पप्पू यादव और पप्पू सिंह इस सीट पर दावा ठोक रहे थे. इसी बीच तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए कांग्रेस आलाकमान ने पूर्णिया सीट से अपने पुराने साथी उदय सिंह को पार्टी में दोबारा शामिल कर लिया है.
पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पूर्व सांसद को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने उदय सिंह का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा, कि इनका रिश्ता कांग्रेस से कई पीढ़ियों का है.पिछले कई वर्षों से वह कांग्रेस के संपर्क में थे.उन्होंने कहा कि पप्पू सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से सीमांचल के इलाके में कांग्रेस काफी मजबूत होगी.
क्याबोले उदय सिंह
इस मौके पर पूर्व सांसद पप्पू सिंह ने घर वापसी की बात कही.उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी मन से 2004 में कांग्रेस का साथ छोड़ चुनाव लड़ा था. लेकिन पिछले कई वर्षों से वर्तमान सरकार के कामकाज से मैं काफी दुखी था. इसलिए दोबारा पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया. अब पार्टी के लिए मजबूती के साथ काम करूगां.
पप्पू यादव भी चाहते थे पूर्णिया सीट
ऐसे कयासलगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस द्वारा टिकट कंफर्म होने के बाद ही पप्पू सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.हालांकि पूर्णिया से महागठबंधन काउम्मीदवार पप्पू यादव भी बनना चाहते थे. इस मौके पर चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह विधायक पूनम पासवान समेत कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.
आरजेडी पप्पू यादव के लिए नहीं थी तैयार
गौरतलब है कि पूर्णिया सीट काफी चर्चा में इसलिए बनीहुईथीक्योंकि पूर्णिया से रहे दो पूर्व सांसद पप्पू यादव और पप्पू सिंह इस पर दावा ठोक रहे थे,लेकिन इस रेस में पप्पू सिंह ने बाजी मार ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पप्पू यादव के नाम पर राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव बिल्कुल तैयार नहीं थे. हालात गठबंधन टूटने तक पहुंच गएथे.