ETV Bharat / state

Watch Video: 'सरकारी नौकरी नहीं हो रही.. बहू बीमार है..' ऐसी ही समस्या लेकर पंडोखर बाबा दरबार में पहुंचे भक्त

बिहार के पटना में पंडोखर बाबा ने दरबार लगाया, जिसमें बिहार के कोने-कोने से भक्त अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. कटिहार निवासी अजय कुमार सरकारी नौकरी की चाह तो पटना की पुष्पा शर्मा बहू की बीमारी से छुटकारा की आस में बाबा दरबार पहुंचीं. देखें वीडियो...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 6:25 AM IST

पटना में पंडोखर बाबा ने दरबार लगाया

पटनाः बिहार के पटना में पंडोखर बारा का दरबार लगाया जा रहा है. इस दरबार में बिहार के कोने-कोने से भक्त आकर अपनी समस्या का समाधान खोजने के लिए आ रहे हैं. बाबा भक्त की समस्या का हल भी बताते हैं. त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार नाम से विख्यात पंडित गुरु शरण शर्मा का ज्ञान भवन में तीन दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को पहले दिन दरबार लगाया गया.

यह भी पढ़ेंः Pandokhar sarkar: 'धीरेन्द्र शास्त्री का जब जन्म नहीं हुआ था तब से पर्ची निकाल रहा हूं...'

हनुमान चालीसा के साथ लगा दरबारः मंगलवार को पहला दिन पंडोखर पहुंचने के साथ पूजा-अर्चना व हनुमान चालीसा के बाद दिव्य दरबार की शुरुआत की. दिव्य दरबार शुरू करने से पहले मौजूद लोगों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं 3 दिन दिव्य दरबार लगाउंगा. इस दिव्य दरबार में प्रतिदिन 200 भक्तों का पर्चा निकाला जाएगा. भूत-भविष्य में होने वाली समस्याओं के बारे में बताएंगे'.

होटल मौर्या जीएम का निकाला पर्चाः पंडोखर बाबा ने सबसे पहले होटल मौर्या जीएम बीडी सिंह (Hotel Maurya GM BD Singh) का पर्चा निकाल घर में हो रही समस्या को बताया. बाबा ने दावा किया कि वे कानपुर में ही भक्तों का पर्चा लिख लिया था. पर्चा किसका होगा, किसको बुलाएंगे, किसका निकलेगा ये सब वीर बजरंगबली जानते हैं. जिसके बारे में जो कुछ बताएंगे वह सत्य होगा.

1992 से दरबार लगा रहे हैं बाबाः उन्होंने कहा कि वे 1992 से पंडोखर सरकार की गद्दी पर बैठे हैं. 2008 में दरबार बंद कर दिया था, लेकिन कुछ लोग दरबार लगाकर लोगों की समस्या बताने का काम करते हैं. हम उनसे पहले से दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्या को बताते हैं, उसे निराकरण का उपाय भी बताते हैं. कुछ लोग दिव्य दरबार लगाने लगे हैं, उनको देखकर मुझे रहा नहीं गया, इसलिए मैं फिर से दरबार लगाना शुरू किया हूं.

कटिहार से पहुंची पुष्पाः दिव्य दरबार में शामिल आए भक्तों ने बाबा से अपनी समस्या बताया. पटना के अलकापुरी से पहुंची पुष्पा शर्मा ने कहा कि बेटे की शादी के बाद से ही इनकी बहू बीमार रहती है. इसलिए वह बाबा के दरबार में आई थी. उन्होंने बताया कि उम्मीद नहीं थी कि बाबा उन्हें बुलाएंगे. पुष्पा शर्मा ने बताया कि बाबा ने जो कुछ भी बताया सभी सच निकला. उन्होंने समस्या का समाधान भी बताया है. उम्मीद है समस्या से मुक्ति मिलेगी.

"बाबा के दरबार में आई थी. उम्मीद नहीं थी कि बाबा हमें बुलाएंगे. उन्होंने जो बताया, सभी सच निकला है. मैं बजरंगबली की भक्त हूं और उनपर मुझे बहुत भरोसा है. मेरी बहू बीमार रहती है, जिस कारण बाबा के दरबार में आई थी." -पुष्पा शर्मा, पटना निवासी

अजय को सरकारी नौकरी की चाहः कटिहार से अजय कुमार भी बाबा के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. अजय ने बताया कि वह काफी समय से सरकार नौकरी की तैयारी कर रहा है, लेकिन किसी कारण उसकी नौकरी नहीं लग रही है. इससे वह काफी परेशान रहता है. बाबा के बास पहुंचकर उसने अपनी व्यथा बताई और बाबा ने दावा किया कि बहुत जल्द उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

"काफी समय से सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन नहीं हो रहा है. बाबा के पास समाधान के लिए आए थे. बाबा ने समस्या का समाधान बताया है. बाबा ने जो कुछ भी बताया, सभी सच है. बाबा से बहुत उम्मीद है." -अजय कुमार, कटिहार निवासी

10 अगस्त तक लगेगा दरबारः 8 अगस्त से 10 अगस्त तक तीन दिवसीय दिव्य दरबार पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है. पहले दरबार में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पटना मेयर सीता साहू एवं कला संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय परिवार के साथ सम्मिलित होकर पंडोखर सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया. बाबा दें कि पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार में लोगों की एंट्री फ्री है. प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे दरबार लगाया जा रहा है.

पटना में पंडोखर बाबा ने दरबार लगाया

पटनाः बिहार के पटना में पंडोखर बारा का दरबार लगाया जा रहा है. इस दरबार में बिहार के कोने-कोने से भक्त आकर अपनी समस्या का समाधान खोजने के लिए आ रहे हैं. बाबा भक्त की समस्या का हल भी बताते हैं. त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार नाम से विख्यात पंडित गुरु शरण शर्मा का ज्ञान भवन में तीन दिवसीय दिव्य दरबार का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को पहले दिन दरबार लगाया गया.

यह भी पढ़ेंः Pandokhar sarkar: 'धीरेन्द्र शास्त्री का जब जन्म नहीं हुआ था तब से पर्ची निकाल रहा हूं...'

हनुमान चालीसा के साथ लगा दरबारः मंगलवार को पहला दिन पंडोखर पहुंचने के साथ पूजा-अर्चना व हनुमान चालीसा के बाद दिव्य दरबार की शुरुआत की. दिव्य दरबार शुरू करने से पहले मौजूद लोगों को संबोधन करते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं 3 दिन दिव्य दरबार लगाउंगा. इस दिव्य दरबार में प्रतिदिन 200 भक्तों का पर्चा निकाला जाएगा. भूत-भविष्य में होने वाली समस्याओं के बारे में बताएंगे'.

होटल मौर्या जीएम का निकाला पर्चाः पंडोखर बाबा ने सबसे पहले होटल मौर्या जीएम बीडी सिंह (Hotel Maurya GM BD Singh) का पर्चा निकाल घर में हो रही समस्या को बताया. बाबा ने दावा किया कि वे कानपुर में ही भक्तों का पर्चा लिख लिया था. पर्चा किसका होगा, किसको बुलाएंगे, किसका निकलेगा ये सब वीर बजरंगबली जानते हैं. जिसके बारे में जो कुछ बताएंगे वह सत्य होगा.

1992 से दरबार लगा रहे हैं बाबाः उन्होंने कहा कि वे 1992 से पंडोखर सरकार की गद्दी पर बैठे हैं. 2008 में दरबार बंद कर दिया था, लेकिन कुछ लोग दरबार लगाकर लोगों की समस्या बताने का काम करते हैं. हम उनसे पहले से दिव्य दरबार लगाकर लोगों की समस्या को बताते हैं, उसे निराकरण का उपाय भी बताते हैं. कुछ लोग दिव्य दरबार लगाने लगे हैं, उनको देखकर मुझे रहा नहीं गया, इसलिए मैं फिर से दरबार लगाना शुरू किया हूं.

कटिहार से पहुंची पुष्पाः दिव्य दरबार में शामिल आए भक्तों ने बाबा से अपनी समस्या बताया. पटना के अलकापुरी से पहुंची पुष्पा शर्मा ने कहा कि बेटे की शादी के बाद से ही इनकी बहू बीमार रहती है. इसलिए वह बाबा के दरबार में आई थी. उन्होंने बताया कि उम्मीद नहीं थी कि बाबा उन्हें बुलाएंगे. पुष्पा शर्मा ने बताया कि बाबा ने जो कुछ भी बताया सभी सच निकला. उन्होंने समस्या का समाधान भी बताया है. उम्मीद है समस्या से मुक्ति मिलेगी.

"बाबा के दरबार में आई थी. उम्मीद नहीं थी कि बाबा हमें बुलाएंगे. उन्होंने जो बताया, सभी सच निकला है. मैं बजरंगबली की भक्त हूं और उनपर मुझे बहुत भरोसा है. मेरी बहू बीमार रहती है, जिस कारण बाबा के दरबार में आई थी." -पुष्पा शर्मा, पटना निवासी

अजय को सरकारी नौकरी की चाहः कटिहार से अजय कुमार भी बाबा के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. अजय ने बताया कि वह काफी समय से सरकार नौकरी की तैयारी कर रहा है, लेकिन किसी कारण उसकी नौकरी नहीं लग रही है. इससे वह काफी परेशान रहता है. बाबा के बास पहुंचकर उसने अपनी व्यथा बताई और बाबा ने दावा किया कि बहुत जल्द उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.

"काफी समय से सरकारी नौकरी के लिए पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन नहीं हो रहा है. बाबा के पास समाधान के लिए आए थे. बाबा ने समस्या का समाधान बताया है. बाबा ने जो कुछ भी बताया, सभी सच है. बाबा से बहुत उम्मीद है." -अजय कुमार, कटिहार निवासी

10 अगस्त तक लगेगा दरबारः 8 अगस्त से 10 अगस्त तक तीन दिवसीय दिव्य दरबार पटना के बापू सभागार में किया जा रहा है. पहले दरबार में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, पटना मेयर सीता साहू एवं कला संस्कृति युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय परिवार के साथ सम्मिलित होकर पंडोखर सरकार का आशीर्वाद प्राप्त किया. बाबा दें कि पंडोखर सरकार के दिव्य दरबार में लोगों की एंट्री फ्री है. प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से 7:00 बजे दरबार लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.