पटना: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर पटन स्थित बीजेपी कार्यालय में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पन कर उन्हें याद किया गया. इस अवसर पर बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संगठन मंत्री नगेंद्र के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया.
इस अवसर पर राजधानी दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर संबोधन करते हुए कहा कि मुझे तो दीनदयाल उपाध्याय के साथ काम करने का मौका नहीं मिला. लेकिन उनके द्वारा दिए गए निर्देशो पर चलने का पूरा प्रयास करता हूं. बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म 25 सितंबर 1916 को मथुरा में हुआ था. देश की आजादी के बाद उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर भारतीय जनसंघ की नींव रखी. वहीं भारतीय जनसंघ बाद में भारतीय जनता पार्टी के बनकर उभरी. आज उनकी जयंती के अवसर पर पूरे देश में उन्हें माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया.
किसानों को दिलाया उनका हक
दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं, कार्यकर्ताओं और किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को हमने उनका हक दिलाने का काम किया. यही दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि किसानों को उनका हक मिल सके. नरेंद्र मोदी ने भाषण के दौरान कहा कि हम भले ही देश की सबसे बड़ी पार्टी हो लेकिन हमारी पहुंच छोटे से छोटे कार्यकर्ता और गरीबों तक होनी चाहिए. तब जाकर हम देश हित में अच्छा कर सकते हैं.