पटनाः बिहार में पंचायत चुनाव 2021 के तीसरे चरण का नामांकन (Third Phase Nomination) गुरुवार को प्रारंभ हो गया. नौबतपुर एवं बिक्रम प्रखंड में कुल 598 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. नामांकन को लेकर उम्मीदवारों और अनके समर्थकों में उत्साह दिखा. गुरुवार को राजधानी पटना से सटे नौबतपुर एवं बिक्रम प्रखंड मुख्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के नामांकन में जमकर उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, नियमों का पालन कराने वाले भी लापरवाह
पहले दिन नौबतपुर प्रखंड में कुल 19 ग्राम पंचायत के लिए कुल 299 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इनमें मुखिया पद के लिए 32, सरपंच पद के लिए 16, पंचायत समिति सदस्य के लिए 27, वार्ड सदस्य पद के लिए 184 और ग्राम कचहरी के पंच पद के लिए 40 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. साथ ही दानापुर अनुमण्डल कार्यालय में नौबतपुर प्रखंड के जिला परिषद् की 3 सीट के लिए कुल 9 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन को लेकर सुबह से ही नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय में लोगों की भीड़ देखने को मिली. काफी संख्या में उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाये.
वहीं दूसरी ओर बिक्रम प्रखंड मुख्यालय में 16 ग्राम पंचायत के विभिन्न पदों के लिए कुल 299 उम्मीदवारों ने नामंकन किया. पंचायत समिति पद के लिये 19, मुखिया पद के लिये 23, वार्ड सदस्य पद के लिये 178, ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए 17, पंच पद के लिये 62 उम्मीदवारों ने नामंकन दाखिल किया. बिक्रम प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी बिनोद कुमार ने बताया कि विक्रम प्रखंड परिसर में कुल 5 पदों के लिए 299 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. पहले दिन नामांकन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पालिगंज अनुमंडल मुख्यालय में पहले दिन कुल 8 उम्मीदवारों ने बिक्रम प्रखंड से जिला परिषद् पद के लिए नामंकन दाखिल किया है.
ये भी पढ़ें- Panchayat Election: मतदाता सूची में गड़बड़ी की मिल रही शिकायतें, निष्पक्ष चुनाव के दावों पर उठे सवाल
नामांकन को लेकर नौबतपुर एवं बिक्रम प्रखंड परिसर में प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा. राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल के जरिए ही नामांकन दाखिल करने का निर्देश दिया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ काफी संख्या में नामांकन करने पहुंचे थे. नौबतपुर प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने बताया कि जिले में तृतीय चरण में नौबतपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव होने वाला है. गुरुवार से नौबतपुर प्रखंड के 19 ग्राम पंचायत के कुल 5 तरह के पदों पर नामांकन शुरू हुआ. पहले दिन कुल 299 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया.