पलामू/पटना: स्प्रिट के काले कारोबार के बारे में पलामू पुलिस को परत दर परत कई अहम जानकारी मिलते जा रही है. स्प्रिट के काला कारोबार के मामले में पलामू के रेहला थाना प्रभारी भगवान सिंह को निलंबित कर दिया गया है. जबकि बिहार के कुख्यात शराब तस्कर विजय सिंह पटेल को पलामू पुलिस ने बिहार पुलिस को सौंप दिया है. बिहार की भोजपुर पुलिस देर रात पलामू पहुंची और विजय सिंह पटेल को अपने साथ ले गई.
ये भी पढ़ें- बांका: धौरेया में 314 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
शराब तस्कर विजय सिंह है जदयू नेता
विजय सिंह पटेल बिहार ने जदयू के कद्दावर नेता माने जाते हैं, जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. पलामू पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा में एक बंद पड़े आईटीआई कॉलेज 10 हजार लीटर स्प्रिट जब्त किया था और चार तस्करों को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने 295 ड्रम स्प्रिट को किया था बरामद 25 अप्रैल को पलामू करेला थाना क्षेत्र में पुलिस ने करीब 295 ड्रम स्प्रिट बरामद किया था. उस दौरान पुलिस को सिर्फ यह जानकारी मिली थी कि कोई पटेल टाइटल का व्यक्ति इस स्प्रिट का इस्तेमाल करने वाला था. पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि रेहला थाना क्षेत्र में बरामद स्प्रिट के अनुसंधान में रेहला थाना प्रभारी भगवान सिंह की भूमिका संदिग्ध होते जा रही थी. जिस कारण उन्हें निलंबित किया गया है. पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान कर रही है.
बिहार के कई जिलों में विजय सिंह पटेल पर दर्ज है एफआईआर कुख्यात शराब माफिया विजय सिंह पटेल पर बिहार के भोजपुर, आरा, मुजफ्फरपुर, पटना, औरंगाबाद, गया समेत कई जिलों में मामले दर्ज हैं. बिहार की ओबरा पुलिस कांड संख्या 142/21 में विजय सिंह पटेल को ले गई है. 26 अप्रैल को यह मामला ओबरा थाना में दर्ज हुआ था. स्प्रिट की तस्करी मामले में पलामू पुलिस विजय सिंह पटेल और उसके तीन साथियों को पहले ही जेल भेज चुकी है.
पुलिस को विजय सिंह पटेल ने किया था दिग्भ्रमित पलामू पुलिस को विजय सिंह पटेल ने दिग्भ्रमित करने की भी कोशिश की थी. उसने खुद को बीमार बताया था. जिसके बाद थोड़ी पुलिस उसके साथ संवेदनशीलता दिखाई थी. उस दौरान पुलिस को यह जानकारी नहीं थी कि विजय सिंह पटेल बड़ा शराब माफिया है. बाद में पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि यह बिहार के कई जिलों की पुलिस उसे खोज रही है तो पलामू पुलिस ने बिहार पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद बिहार पुलिस पलामू के लिए रवाना हुई.
स्प्रिट से बिहार के इलाके में तैयार होता था शराब पलामू से बरामद स्प्रिट का बिहार के इलाके में बड़े पैमाने पर शराब बनाया जाना था और उसे बाजारों में खपाने की तैयारी थी. एएसपी विजयशंकर को गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि झारखंड के इलाके में खरीदी गई स्प्रिट बिहार के इलाके में दुगनी कीमत पर बेची जाती है. बरामद स्प्रिट करीब 40 लाख रुपये का है, जिसे बिहार में दोगुने कीमत पर बेचा जाना था. उन्होंने बताया कि स्प्रिट को हाइवा के माध्यम से भेजा जाता था. हाइवे पर गिट्टी लोड कर उसके अंदर स्प्रिट के ड्राम रखे जाते थे. रवि रंजन सिंह, सौरव विजय, अजय कुमार और सोभित कुमार शामिल है. सभी बिहार के रहने वाले हैं.