पटनाः जिले के बिक्रम प्रखंड में पैक्स चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया. अंतिम चरण में 13 पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी चुनाव के लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रखंड विकास अधिकारी राजीव रंजन ने बताया की देर शाम तक 60% मतदाताओं ने मतदान किया.
मतदाताओं का हंगामा
गोपालपुर गोना पंचायत के मतदान केंद्र पर धीमी मतदान होने के कारण मतदाता घंटों कतार में लगे रहे. मतदाताओं ने मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पालीगंज के एसडीओ सुरेंद्र कुमार और डीएसपी मनोज कुमार पांडेय भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को हंगामा नहीं करने की नसीहत दी. जिससे किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं हो.
पटनाः कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ पैक्स चुनाव, देर शाम तक 60 फीसदी हुआ मतदान
गोना पंचायत के मतदाता गोपाल शरण ने बताया कि वह 11 बजे से लाइन में लगे हैं. शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ मतदाताओं का वोट देने से पहले ही उनका वोट पड़ गया है.
पटनाः जिले के बिक्रम प्रखंड में पैक्स चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच कराया गया. अंतिम चरण में 13 पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी चुनाव के लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए थे. प्रखंड विकास अधिकारी राजीव रंजन ने बताया की देर शाम तक 60% मतदाताओं ने मतदान किया.
मतदाताओं का हंगामा
गोपालपुर गोना पंचायत के मतदान केंद्र पर धीमी मतदान होने के कारण मतदाता घंटों कतार में लगे रहे. मतदाताओं ने मतदानकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट की शिकायत पर पालीगंज के एसडीओ सुरेंद्र कुमार और डीएसपी मनोज कुमार पांडेय भारी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया. इसके साथ ही मतदानकर्मियों को हंगामा नहीं करने की नसीहत दी. जिससे किसी भी मतदाता को मतदान करने में कोई कठिनाई नहीं हो.
Body:पटना के बिक्रम प्रखंड अंतर्गत पैक्स का चुनाव का आज अंतिम चरण में 13 पैक्स अध्यक्ष सहित कार्यकारणी की चुनाव 25 मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल की सुरक्षा में मतदान सम्पनय कराया गया ,।
गोपालपुर गोना पंचायत के मतदान केंद्र पैक्स गोदाम गोपालपुर में धीमी मतदान होने के कारण घण्टो से कतार में लगे मतदाताओं ने मतदानकर्मियों पर आरोप लगाते हुए हनगामा करने लगे ,मतदान केंद्र पर तैनात मजिस्ट्रेट के शिकायत पर मौके बर्दात पालीगंज SDO सुरेंद्र कुमार पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गोपालपुर मतदान केंद्र पर पहुँच कर हनगामा को शांत करते हुए मतदानकर्मियों को नसीहत दिया और निर्देश भी दिया कि मतदान करने में मतदाताओं को कोई कठिनाई नहो ।
वही मनोज कुमार पांडेय ने हर मतदाताओं का मतदान पर्ची और आधार कार्ड का निरीक्षण किया , और लोगो से शांति बना कर मतदान करने का अपील किया ,वही गोना गांव के मतदाता गोपाल शरण ने बताया की 11 बजे से लें में लगे है जहाँ लगे है वही 4 घण्टा से खड़े है ,शिकायत करने के बाद भी नही कोई सुधार हो रहा है उन्हों ने बताया की कुछ मतदाता को वोट देने के पहले ही उनका वोट पड़ग्या जिसका चुनाव मैजिस्ट्रेट से किया गया है ।
तेज पछुआ हवा में ठंड के बाद भी देर शाम तक उत्साहित बुजुर्ग नवजवान मतदाताओं ने लें में घण्टो से लग कर अपनी पारी का इंतजार कर रहे थे ,वही उनलोगों का शिकायत था की 3 बजे के बाद हमलोगों को मतदान नही कराया जयगा ,लेकिन पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय ने मतदातओं को भरोसा दिलाया की सभी लें में लगे मतदाताओं को मतदान कराया जयगा तब जाकर लोग शांत हुए ।
Conclusion:पालीगंज SDO सुरेंद्र कुमार ने बताया की बिक्रम प्रखण्ड के 25 मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस बल के सुरक्षा में मतदान कराया जा रहा है वही पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडेय हर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा ले रहे है ,उन्हों ने बताया कि किसी भी मतदान केंद्रों से किसी तरह का कोई शिकायत नही मिला है कहि थोड़ा हुआ भी तो मोके पर पुलिस पहुच कर विवाद को सुलझा दिया गया ,।
बाइट
1 मतदाता (गोपाल शरण )
2DSP पालीगंज (मनोज कुमार पांडेय)
3SDO पालीगंज(सुरेंद्र कुमार )