ETV Bharat / state

बिना ऑपरेटर की नियुक्ति के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, 1000 लीटर है क्षमता

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 4:28 PM IST

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है. गुरुवार को प्लांट का विधिवत उद्घाटन किया गया. लेकिन अभी तक यहां ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की गई है.

मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लान का विधिवत हुआ उद्घाटन
मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लान का विधिवत हुआ उद्घाटन

पटना : राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल (Masaurhi Hospital) में 6 महीने से तैयार हो रहा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा हो गया. गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट का अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीता रानी ने विधिवत तरीके से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. अनुमंडल अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट बन जाने से न केवल मसौढ़ी वासियों को आसपास के इलाकों को भी काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये, नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीता रानी ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 लीटर की है. जिसमें दो 500 लीटर के सिलेंडर लगे हैं. जिससे पूरे अस्पताल में 98 प्वाइंट कनेक्शन दिया गया है. इसके अलावा अस्पताल में मैनुअल डी-टाइप के 52 और बी- टाइप के 57 सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. प्लांट शुरु हो जाने से अब मसौढ़ी वासियों को ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं होगी. डॉ. संजीता रानी ने बताया कि इस प्लांट को ऑपरेट करने के लिए 4 ऑपरेटरों की जरूरत होगी. लेकिन अभी तक ऑक्सीजन प्लांट के लिए ऑपरेटर नहीं प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी है.

देखें वीडियो

बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में लंबे समय से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट बन कर पूरी तरह तैयार होने के साथ ही उद्घाटन तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने से चालू कैसे होगा, इस बात को लेकर संशय बरकरार है. बता दें की आज देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन सभी जगहों पर ऑक्सीजन प्लांटन का उद्घाटन किये हैं. ऐसे में मसौढ़ी में भी जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का है घोर अभाव, कर्मचारियों की भी कमी

पटना : राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल (Masaurhi Hospital) में 6 महीने से तैयार हो रहा ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण पूरा हो गया. गुरुवार को ऑक्सीजन प्लांट का अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीता रानी ने विधिवत तरीके से फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. अनुमंडल अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट बन जाने से न केवल मसौढ़ी वासियों को आसपास के इलाकों को भी काफी फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें : मसौढ़ी के आदर्श पंचायत भैसवां का हाल देखिये, नारकीय जीवन जीने को विवश ग्रामीण

अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डॉ. संजीता रानी ने बताया कि इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 लीटर की है. जिसमें दो 500 लीटर के सिलेंडर लगे हैं. जिससे पूरे अस्पताल में 98 प्वाइंट कनेक्शन दिया गया है. इसके अलावा अस्पताल में मैनुअल डी-टाइप के 52 और बी- टाइप के 57 सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है. प्लांट शुरु हो जाने से अब मसौढ़ी वासियों को ऑक्सीजन गैस की कमी नहीं होगी. डॉ. संजीता रानी ने बताया कि इस प्लांट को ऑपरेट करने के लिए 4 ऑपरेटरों की जरूरत होगी. लेकिन अभी तक ऑक्सीजन प्लांट के लिए ऑपरेटर नहीं प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी है.

देखें वीडियो

बता दें कि मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में लंबे समय से बन रहे ऑक्सीजन प्लांट बन कर पूरी तरह तैयार होने के साथ ही उद्घाटन तो कर दिया गया है लेकिन अभी तक ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं होने से चालू कैसे होगा, इस बात को लेकर संशय बरकरार है. बता दें की आज देशभर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन सभी जगहों पर ऑक्सीजन प्लांटन का उद्घाटन किये हैं. ऐसे में मसौढ़ी में भी जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : मसौढ़ी अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं का है घोर अभाव, कर्मचारियों की भी कमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.