पटना: राज्य में कई पर्यटक स्थल खुल चुके थे. लेकिन बिहार संग्रहालय पिछले आठ महीनों से बंद था. कला संस्कृति विभाग ने अपने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि बिहार के सभी संग्रहालय को लोगों के लिए खोल दिया जाए.
संग्रहालय निदेशक दीपक आनंद ने आदेश जारी कर बिहार के सभी संग्रहालयों को आम लोगों के भ्रमण के लिए आज से खोल दिया है. साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाए. मास्क, सेनीटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
म्यूजियम को खोलने का आदेश
बिहार के सभी म्यूजियम को खोल दिया गया है. कल से लोग भी म्यूजियम आने लगेंगे. लेकिन अब देखना यह है कि म्यूजियम प्रशासन किस तरीके से लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाती है और सुरक्षा के लिए क्या कुछ व्यवस्था करती है.