पटनाः राज्य में चार लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. इसको लेकर बुधवार को सदन में विपक्ष ने हंगामा किया. विपक्ष का साफ-साफ कहना है कि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ वार्ता नहीं कर रही है और यही कारण है कि पूरे राज्य में पठन-पाठन पूरी तरह से बंद है.
'आरजेडी ने सरकार को घेरा'
नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर हंगामा कर रहे आरजेडी विधायक गुलाब यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर नियोजित शिक्षक की जो मांग है, वह जायज है. सरकार जब तक नियोजित शिक्षकों की मांग को पूरा नहीं करती है, यानि समान काम का समान वेतन नहीं देती है. उनका विरोध जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः राज्यसभा की 5 सीटों के लिए बिहार में सियासत तेज, 55 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी
'नियोजित शिक्षक की मांग पूरी हो'
गुलाब यादव ने कहा कि विपक्ष के तौर पर हम इस मुद्दे को सदन में उठाते रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आज सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने की मांग विपक्षी दलों के जरिए की जाएगी. निश्चित तौर पर शिक्षकों की हड़ताल से छात्र-छात्रों का भविष्य अधर में है, सरकार को चाहिए कि नियोजित शिक्षक की जो मांग है, उसे पूरी करे.