ETV Bharat / state

Opposition unity : नीतीश बनाये जा सकते हैं संयोजक, लालू और राहुल की मुलाकात के बाद कयास तेज! - Nitish can be elected convenor in Mumbai meeting

विपक्षी एकजुटता की मुहिम नीतीश कुमार ने शुरू की है. पटना में 23 जून को पहली बैठक हुई थी. उस समय नीतीश कुमार को संयोजक बनाये जाने की चर्चा उठी. बेंगलुरु में भी यह चर्चा जोरों पर रही. अब मुंबई की बैठक में एक बार फिर से नीतीश कुमार को संयोजक बनाये जाने को लेकर कयास लगने लगे हैं. इस कयास को बल मिला है लालू प्रसाद और राहुल गांधी की मुलाकात से. पढ़ें, विस्तार से क्यों इस मुलाकात के बाद यह मुद्दा फिर से उछला है.

Opposition unity meeting in Mumbai
Opposition unity meeting in Mumbai
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 8:01 PM IST

मुंबई बैठक में नीतीश कुमार संयोजक चुने जा सकते हैं.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर विपक्षी एकजुटता की महत्वपूर्ण बैठक मुंबई में होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय बैठक हो सकती है. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के सूत्रधार नीतीश कुमार रहे हैं. पटना में 23 जून को जो बैठक हुई उससे पहले नीतीश कुमार ने सभी महत्वपूर्ण विपक्षी दल के नेताओं से उनके राज्य में जाकर मुलाकात की और एक मंच पर लाने के लिए सबको मनाया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में लालू यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी मौजूद

संयोजक के नाम पर सहमति नहीं बनीः पटना में 15 दल एक साथ बैठे थे. सभी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की सहमति दी. उसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हुई. उसमें 26 दल शामिल हुए. गठबंधन का नाम 'इंडिया' भी तय हो गया. 11 सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा भी हुई. लेकिन, ना तो पटना की बैठक में और ना ही बेंगलुरु की बैठक में संयोजक को लेकर सहमति बन पाई और ना ही सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. अब मुंबई की बैठक में दोनों मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

विपक्षी एकता की बैठक
विपक्षी एकता की बैठक.

मुंबई की बैठक में कई मुद्दों पर होगा फैसलाः इस बीच नीतीश कुमार के संयोजक बनाने की फिर से चर्चा जोर पकड़ रही है. इसका बड़ा कारण हाल ही में दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से राहुल गांधी की मुलाकात. लालू यादव शुरू से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ बैठक में संयोजक सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जदयू और आरजेडी सूत्रों के तरफ से व्यक्त की जा रही है. राजद और जदयू नेताओं का कहना है कि मुंबई की बैठक में संयोजक और सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर फैसला हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity Meeting In Mumbai : महागठबंधन के नेताओं ने कहा- 'लालू-नीतीश देंगे देश को दिशा'

संयोजक का फैसला सभी दलों को करना हैः आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है मुंबई बैठक से विपक्षी एकजुटता की स्थिति और स्पष्ट होगी. वहीं नीतीश कुमार के नजदीकी और जदयू विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि नीतीश कुमार की मुंबई की बैठक में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के सूत्रधार हैं और एकजुटता को अंतिम मुकाम तक पहुंचाएंगे. बीजेपी को 2024 में हराएंगे संयोजक का फैसला सभी दलों को करना है.

"लालू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात महत्वपूर्ण है. जो चर्चा हो रही है उसके हिसाब से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की कोशिश लालू कर रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस जब चाहेगी तभी संभव होगा. ऐसे में लालू यादव राहुल गांधी को बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें लालू यादव का स्वार्थ भी है. क्योंकि, नीतीश कुमार संयोजक बनते हैं तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री कुर्सी के और करीब हो जाएंगे. नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की तरफ एक कदम और बढ़ जाएगा."- प्रोफेसर अजय झा, राजनीतिक विश्लेषक

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'बेंगलुरु में विपक्षी एकता की देखा-देखी BJP बुला रही NDA की बैठक'.. RJD

सीट शेयरिंग के फार्मूले पर मंथन: मुंबई की बैठक का आयोजन उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. पिछली दोनों बैठकों में सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई है. लेकिन इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर रणनीति तैयार होगी. राज्यों में सीट शेयरिंग का क्या फार्मूला होगा इस पर चर्चा के लिए मंथन हो रहा है. मुंबई की बैठक में इस पर सब की सहमति लेने की कोशिश होगी. नीतीश कुमार इस काम में भी लगे हुए हैं. लेकिन, सबकी नजर इस पर है कि मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने पर सबकी सहमति बन पाती है या नहीं.

मुंबई बैठक में नीतीश कुमार संयोजक चुने जा सकते हैं.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर विपक्षी एकजुटता की महत्वपूर्ण बैठक मुंबई में होने जा रही है. सूत्रों के अनुसार 31 अगस्त और 1 सितंबर को दो दिवसीय बैठक हो सकती है. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने के सूत्रधार नीतीश कुमार रहे हैं. पटना में 23 जून को जो बैठक हुई उससे पहले नीतीश कुमार ने सभी महत्वपूर्ण विपक्षी दल के नेताओं से उनके राज्य में जाकर मुलाकात की और एक मंच पर लाने के लिए सबको मनाया.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में लालू यादव से मिलने मीसा भारती के आवास पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी यादव भी मौजूद

संयोजक के नाम पर सहमति नहीं बनीः पटना में 15 दल एक साथ बैठे थे. सभी ने बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने की सहमति दी. उसके बाद बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हुई. उसमें 26 दल शामिल हुए. गठबंधन का नाम 'इंडिया' भी तय हो गया. 11 सदस्यीय कमेटी बनाने की घोषणा भी हुई. लेकिन, ना तो पटना की बैठक में और ना ही बेंगलुरु की बैठक में संयोजक को लेकर सहमति बन पाई और ना ही सीट शेयरिंग पर चर्चा हुई. अब मुंबई की बैठक में दोनों मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

विपक्षी एकता की बैठक
विपक्षी एकता की बैठक.

मुंबई की बैठक में कई मुद्दों पर होगा फैसलाः इस बीच नीतीश कुमार के संयोजक बनाने की फिर से चर्चा जोर पकड़ रही है. इसका बड़ा कारण हाल ही में दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से राहुल गांधी की मुलाकात. लालू यादव शुरू से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ बैठक में संयोजक सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जदयू और आरजेडी सूत्रों के तरफ से व्यक्त की जा रही है. राजद और जदयू नेताओं का कहना है कि मुंबई की बैठक में संयोजक और सीट शेयरिंग सहित कई मुद्दों पर फैसला हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity Meeting In Mumbai : महागठबंधन के नेताओं ने कहा- 'लालू-नीतीश देंगे देश को दिशा'

संयोजक का फैसला सभी दलों को करना हैः आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद का कहना है मुंबई बैठक से विपक्षी एकजुटता की स्थिति और स्पष्ट होगी. वहीं नीतीश कुमार के नजदीकी और जदयू विधान पार्षद संजय गांधी का कहना है कि नीतीश कुमार की मुंबई की बैठक में भी महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता के सूत्रधार हैं और एकजुटता को अंतिम मुकाम तक पहुंचाएंगे. बीजेपी को 2024 में हराएंगे संयोजक का फैसला सभी दलों को करना है.

"लालू यादव और राहुल गांधी की मुलाकात महत्वपूर्ण है. जो चर्चा हो रही है उसके हिसाब से नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की कोशिश लालू कर रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस जब चाहेगी तभी संभव होगा. ऐसे में लालू यादव राहुल गांधी को बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें लालू यादव का स्वार्थ भी है. क्योंकि, नीतीश कुमार संयोजक बनते हैं तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री कुर्सी के और करीब हो जाएंगे. नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री पद की दावेदारी की तरफ एक कदम और बढ़ जाएगा."- प्रोफेसर अजय झा, राजनीतिक विश्लेषक

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity: 'बेंगलुरु में विपक्षी एकता की देखा-देखी BJP बुला रही NDA की बैठक'.. RJD

सीट शेयरिंग के फार्मूले पर मंथन: मुंबई की बैठक का आयोजन उद्धव ठाकरे कर रहे हैं. पिछली दोनों बैठकों में सीट शेयरिंग पर चर्चा नहीं हुई है. लेकिन इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर रणनीति तैयार होगी. राज्यों में सीट शेयरिंग का क्या फार्मूला होगा इस पर चर्चा के लिए मंथन हो रहा है. मुंबई की बैठक में इस पर सब की सहमति लेने की कोशिश होगी. नीतीश कुमार इस काम में भी लगे हुए हैं. लेकिन, सबकी नजर इस पर है कि मुंबई की बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक बनने पर सबकी सहमति बन पाती है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.