पटना: कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को पटना के बिहटा के बिशनपुरा पंचायत से किसान चौपाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन कर रही विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकने में लगी है.
8405 पंचायतों में होगा किसान चौपाल
7 दिसंबर से 21 दिसंबर तक राज्य के 8405 पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा. पिछले 2 साल से खरीफ और रबी मौसम में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया जा रहा है. किसान चौपाल के माध्यम से पंचायत के चयनित गांव में किसानों को कृषि विभाग जानकारियां देगा. किसानों से फीडबैक फॉर्म के माध्यम से कृषि और कृषि से संबंधित क्षेत्रों में समस्या व सुझाव लिए जाएंगे. किसान चौपाल के माध्यम से 840500 किसानों से संवाद किया जाएगा.
बिचौलिए कर रहे कृषि कानूनों का विरोध
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि असली किसान तो अपनी धान की खरीद बिक्री में लगे हुए हैं या खेतों में काम कर रहे हैं. जो किसान पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं वे किसान नहीं, पार्टी के नेता या बिचौलिए हैं. पंजाब और हरियाणा के अधिकतर किसान कृषि कानूनों के समर्थन में हैं. वे काफी खुश हैं.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से किसान के हित में योजनाएं चलाते आ रहे हैं. वह कभी किसान का अहित नहीं चाहते हैं. पहले के कानून और अब के कानून में काफी अंतर है. पहले किसान गुलामों की तरह अपनी फसल बेचता था. आज किसान पूरे देश में कहीं भी फसल बेच सकते हैं. बिहार के किसान कृषि कानूनों से काफी खुश हैं."- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार सरकार