पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना सुरक्षा से बचाव को लेकर पीएम मोदी के आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में सीएम नीतीश भी शामिल हुए थे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना के संक्रमण से निपटने में केंद्र और राज्य सरकार के सामूहिक प्रयास की सराहना की. उन्होंने सीएम से बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर भी राय ली. सीएम नीतीश ने बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की है. सीएम नीतीश के इस पक्ष पर विपक्ष भी अपनी सहमती दी है.
'सरकार के फैसले के साथ है राजद'
आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस पर सरकार को ध्यान रखना चाहिए और विचार करना चाहिए. क्योंकि संक्रमण की यह बहुत लाइलाज बीमारी है. विश्व में यह बीमारी फैला हुआ है.सरकार जिस तरह से लॉकडाउन में छूट दे रही है. उस पर भी गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. क्योंकि डॉक्टरों के साथ अब पुलिस वाले भी संक्रमित हो रहे हैं. ऐसी स्थिति में यदि सरकार लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है तो राजद सरकार के साथ खड़ी है.
'सरकार के फैसले के साथ कांग्रेस'
इस मामले पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के हित के लिए सरकार जो भी निर्णय लेगी कांग्रेस सरकार के साथ मजबूती के साथ खड़ी रहेगी. संक्रमण जिस तरह से अपना पांव पसार रहा है. उसको लेकर लॉकडाउन बढ़ाने के अलावे बिहार में कोई रास्ता नहीं है. संक्रमण के इलाज के लिए बिहार में कोई अच्छी व्यवस्था भी नहीं है.
गौरतलब है कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने राज्य के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की थी. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के पक्ष में
दिखे थे.