ETV Bharat / state

Patna Opposition Meeting : 'पीएम का पद खाली होने वाला नहीं, पटना से खाली हाथ लौटेंगे विपक्षी नेता'... बोले, शाहनवाज - भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

राजधानी पटना में कल 23 जून को भाजपा विरोधी दल के नेताओं का महाजुटान होना है. लोकसभा चुनाव 2024 में सभी मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर बैठक करेंगे. विपक्षी एकता को लेकर हो रही बैठक पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा है. पढ़ें, पूरी खबर.

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
author img

By

Published : Jun 22, 2023, 5:06 PM IST

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी.

पटना: राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक होनी है. लगभग 18 दलों ने बैठक में आने को लेकर सहमति दे दी है. भाजपा विरोधी दल के नेताओं की बैठक पर चुटकी लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद खाली होने वाला नहीं है. विपक्षी नेताओं की बैठक से कुछ हासिल होने वाला भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना में होने वाली बैठक सिर्फ एक फोटो अपॉर्चुनिटी बनकर रह जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती पहुंचीं पटना, विपक्षी एकता की बैठक में होंगी शामिल

"सिर्फ मोदी विरोध के नाम पर ये इकट्ठे हुए हैं, ये नेता अलग हैं, इनकी नीति अलग है, इनकी विचारधारा अलग है. ये सब अपने-अपने राज्य में एक दूसरे से लड़ते हैं. पटना में थोड़ी देर के लिए ये तलवार को म्यान में रखेंगे, फिर निकालकर आपस में लड़ेंगे. कुछ हासिल होने वाला नहीं है. बिहार से ये खाली लौटने वाले हैं"- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

विपक्ष की उपलब्धि कुछ नहीं : शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 1 महीने से पूरी ताकत से पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. पूरे देश में लोगों को सरकार की 9 साल की उपलब्धि बता रहे हैं. हर क्षेत्र में मोदी सरकार का काम आज दिखता है. वहीं विपक्ष की उपलब्धि कुछ नहीं है. जनता जानती है कि इनकी एकता सिर्फ मोदी विरोध के लिए है, देश की बेहतरी के लिए नहीं. आगे कहा कि विपक्षी दल के नाम पर इनके पास ना ताकत बची है, न विचार बचे हैं. ना ही इनके नेता सक्षम हैं कि नेतृत्व दे सकें.

फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे मोदीः शाहनवाज ने पटना में होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि सब महत्वाकांक्षी लोगों की बैठक है. जिन्होंने ख्वाब पाल लिया है प्रधानमंत्री के पद की. लेकिन प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं होने वाला है. 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी अपार बहुमत से जीतेंगे और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार आने पर इन नेताओं को अच्छा व्यंजन खाने को मिलेगा, स्वागत-सत्कार होगा लेकिन जिस मकसद से आए हैं वो किसी हाल में पूरा नहीं होगा.

शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी.

पटना: राजधानी पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक होनी है. लगभग 18 दलों ने बैठक में आने को लेकर सहमति दे दी है. भाजपा विरोधी दल के नेताओं की बैठक पर चुटकी लेते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री का पद खाली होने वाला नहीं है. विपक्षी नेताओं की बैठक से कुछ हासिल होने वाला भी नहीं है. उन्होंने कहा कि पटना में होने वाली बैठक सिर्फ एक फोटो अपॉर्चुनिटी बनकर रह जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Meeting: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती पहुंचीं पटना, विपक्षी एकता की बैठक में होंगी शामिल

"सिर्फ मोदी विरोध के नाम पर ये इकट्ठे हुए हैं, ये नेता अलग हैं, इनकी नीति अलग है, इनकी विचारधारा अलग है. ये सब अपने-अपने राज्य में एक दूसरे से लड़ते हैं. पटना में थोड़ी देर के लिए ये तलवार को म्यान में रखेंगे, फिर निकालकर आपस में लड़ेंगे. कुछ हासिल होने वाला नहीं है. बिहार से ये खाली लौटने वाले हैं"- शाहनवाज हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

विपक्ष की उपलब्धि कुछ नहीं : शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 1 महीने से पूरी ताकत से पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं. पूरे देश में लोगों को सरकार की 9 साल की उपलब्धि बता रहे हैं. हर क्षेत्र में मोदी सरकार का काम आज दिखता है. वहीं विपक्ष की उपलब्धि कुछ नहीं है. जनता जानती है कि इनकी एकता सिर्फ मोदी विरोध के लिए है, देश की बेहतरी के लिए नहीं. आगे कहा कि विपक्षी दल के नाम पर इनके पास ना ताकत बची है, न विचार बचे हैं. ना ही इनके नेता सक्षम हैं कि नेतृत्व दे सकें.

फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे मोदीः शाहनवाज ने पटना में होने वाली बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि सब महत्वाकांक्षी लोगों की बैठक है. जिन्होंने ख्वाब पाल लिया है प्रधानमंत्री के पद की. लेकिन प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं होने वाला है. 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी अपार बहुमत से जीतेंगे और देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार आने पर इन नेताओं को अच्छा व्यंजन खाने को मिलेगा, स्वागत-सत्कार होगा लेकिन जिस मकसद से आए हैं वो किसी हाल में पूरा नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.