ETV Bharat / state

मुकेश सहनी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा विपक्ष, बीजेपी विधायक ने कहा-पहली बार हुई है गलती - Budget session

एक तरफ मुकेश सहनी मामले को लेकर विपक्ष सरकार से मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी विधायक विनय बिहारी कह रहे हैं कि नए सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया है तो समझा देंगे.

मंत्री मुकेश सहनी
मंत्री मुकेश सहनी
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:56 PM IST

पटना: मंत्री मुकेश सहनी का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरजेडी और विपक्ष के सदस्य कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. सत्ता पक्ष के सदस्य भी इसे सही नहीं बता रहे हैं. लेकिन बचाव करते हुए यह भी कह रहे हैं कि नए सदस्य हैं पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है उन्हें समझा देंगे.

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम

आरजेडी का आरोप बिहार में प्रॉक्सी मंत्री और प्रॉक्सी सरकार
आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में किसी तरह का कोई प्रोटोकॉल पालन नहीं हो रहा है. प्रॉक्सी मंत्री हैं और प्रॉक्सी सरकार चल रही है. अब देखना है मुख्यमंत्री क्या कार्रवाई करते हैं. वहीं, माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि मंत्री पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी के भाई को मंत्री का प्रोटोकॉल देने वाले अधिकारी को सरकार करे बर्खास्त: कांग्रेस

सीएम समझा देंगे- विनय बिहारी
वहीं, बीजेपी विधायक विनय बिहारी मंत्री मुकेश सहनी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नए सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया है तो समझा देंगे.

बैठे-बिठाए विपक्ष को मिला मुद्दा
कुल मिलाकर विपक्ष को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. मुकेश सहनी लगातार तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान दे रहे थे. तेजस्वी यादव ने भी जिस प्रकार से उनके खिलाफ बोला था उसको लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था. अब नया मामला सामने आने के बाद देखना है मुख्यमंत्री क्या कुछ एक्शन लेते हैं.

पटना: मंत्री मुकेश सहनी का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरजेडी और विपक्ष के सदस्य कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. सत्ता पक्ष के सदस्य भी इसे सही नहीं बता रहे हैं. लेकिन बचाव करते हुए यह भी कह रहे हैं कि नए सदस्य हैं पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी-मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है उन्हें समझा देंगे.

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार के मंत्री का 'बेतुका' बयान, कहा- देखते हैं मैदान में किसमें कितना है दम

आरजेडी का आरोप बिहार में प्रॉक्सी मंत्री और प्रॉक्सी सरकार
आरजेडी के विधायक चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में किसी तरह का कोई प्रोटोकॉल पालन नहीं हो रहा है. प्रॉक्सी मंत्री हैं और प्रॉक्सी सरकार चल रही है. अब देखना है मुख्यमंत्री क्या कार्रवाई करते हैं. वहीं, माले के विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि मंत्री पद की गरिमा को नुकसान पहुंचाया गया है. मुख्यमंत्री को ऐसे मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी के भाई को मंत्री का प्रोटोकॉल देने वाले अधिकारी को सरकार करे बर्खास्त: कांग्रेस

सीएम समझा देंगे- विनय बिहारी
वहीं, बीजेपी विधायक विनय बिहारी मंत्री मुकेश सहनी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि नए सदस्य पहली बार मंत्री बने हैं. इन छोटी मोटी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और मुख्यमंत्री ने जब संज्ञान लिया है तो समझा देंगे.

बैठे-बिठाए विपक्ष को मिला मुद्दा
कुल मिलाकर विपक्ष को बैठे-बिठाए एक बड़ा मुद्दा मिल गया है. मुकेश सहनी लगातार तेजस्वी यादव के खिलाफ बयान दे रहे थे. तेजस्वी यादव ने भी जिस प्रकार से उनके खिलाफ बोला था उसको लेकर लगातार आरोप-प्रत्यारोप चल रहा था. अब नया मामला सामने आने के बाद देखना है मुख्यमंत्री क्या कुछ एक्शन लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.