ETV Bharat / state

'JDU को विस चुनाव में दूध से मक्खी की तरह निकाल फेंकेगी BJP, जितने स्लोगन देने हों दे लें' - Opposition attack on new slogan of jdu

जदयू के नए स्लोगन को लेकर विपक्ष लगातार नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा ने इस नए स्लोगन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आगामी विस चुनाव में बीजेपी जदयू को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी.

प्रतिक्रिया देते हम और राजद नेता
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 5:05 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 से पहले बिहार में जदयू का नया स्लोगन, 'क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' राजधानी पटना के कई चौराहों पर पोस्टरों में लिखा दिख रहा है. इसको लेकर विपक्ष जदयू पर जमकर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि ये नारा जदयू की हताशा का परिचायक है. अगले साल होने वाले विस चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देगी.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू ने स्लोगन दिया था कि 'बिहार में बहार हो, नीतीश कुमार हो'. इस चुनाव में नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. इसके बाद वो फिर से एनडीए में शामिल हुए और अपनी सरकार बनाई. ऐसे में नीतीश कुमार के नए नारे को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जदयू का यह नया स्लोगन हताशा का एक परिचायक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि आने वाले दिन जदयू के लिए अच्छे नहीं हैं इसलिए हताशा में ये स्लोगन दिया है.

प्रतिक्रिया देते हम और राजद नेता

'जनता को गुमराह करने के लिए'
हम प्रवक्ता ने कहा कि जदयू का यह नया स्लोगन बिहार में लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए दिया गया है. विजय यादव ने कहा कि अभी तो एक ही स्लोगन निकला है लेकिन आने वाले समय में नीतीश कुमार जनता को गुमराह करने के लिए अनेकों स्लोगन गढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी. नीतीश कुमार जो भी स्लोगन गढ़ लें, बीजेपी इनके साथ रहने वाली नहीं है.

  • JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थके हुए मन से दिया गया स्लोगन- राजद
राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू अपने नए स्लोगन के माध्यम से बैकफुट पर आ गई है. उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा हुआ करते थे. तब उस समय भी उन्होंने एक स्लोगन दिया था. लेकिन इस बार वो बीजेपी के साथ हैं और उनका ये स्लोगन थके हुए मन से दिया गया है. इससे साफ होता है कि जदयू बैकफुट पर जाने के लिए तैयार हो गई है.

पटना: विधानसभा चुनाव 2020 से पहले बिहार में जदयू का नया स्लोगन, 'क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' राजधानी पटना के कई चौराहों पर पोस्टरों में लिखा दिख रहा है. इसको लेकर विपक्ष जदयू पर जमकर निशाना साध रहा है. विपक्ष का कहना है कि ये नारा जदयू की हताशा का परिचायक है. अगले साल होने वाले विस चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देगी.

2015 में हुए विधानसभा चुनाव में जदयू ने स्लोगन दिया था कि 'बिहार में बहार हो, नीतीश कुमार हो'. इस चुनाव में नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. इसके बाद वो फिर से एनडीए में शामिल हुए और अपनी सरकार बनाई. ऐसे में नीतीश कुमार के नए नारे को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जदयू का यह नया स्लोगन हताशा का एक परिचायक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि आने वाले दिन जदयू के लिए अच्छे नहीं हैं इसलिए हताशा में ये स्लोगन दिया है.

प्रतिक्रिया देते हम और राजद नेता

'जनता को गुमराह करने के लिए'
हम प्रवक्ता ने कहा कि जदयू का यह नया स्लोगन बिहार में लोगों के आक्रोश को शांत करने के लिए दिया गया है. विजय यादव ने कहा कि अभी तो एक ही स्लोगन निकला है लेकिन आने वाले समय में नीतीश कुमार जनता को गुमराह करने के लिए अनेकों स्लोगन गढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर फेंक देगी. नीतीश कुमार जो भी स्लोगन गढ़ लें, बीजेपी इनके साथ रहने वाली नहीं है.

  • JDU का नया स्लोगन: 'क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार' https://t.co/UNXa9JdJRQ

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

थके हुए मन से दिया गया स्लोगन- राजद
राजद के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जदयू अपने नए स्लोगन के माध्यम से बैकफुट पर आ गई है. उन्होंने 2015 विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा हुआ करते थे. तब उस समय भी उन्होंने एक स्लोगन दिया था. लेकिन इस बार वो बीजेपी के साथ हैं और उनका ये स्लोगन थके हुए मन से दिया गया है. इससे साफ होता है कि जदयू बैकफुट पर जाने के लिए तैयार हो गई है.

Intro:जदयू के नए स्लोगन पर विपक्ष चुटकी लेते हुए कहा कि जदयू का यह नया स्लोगन हताशा का परिचायक है अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी नीतीश कुमार को मक्खी के तरह निकाल कर फेंक देगी बाहर---


Body:पटना--- बिहार में बहार हो नीतीश कुमार हो यह स्लोगन जदयू ने 2015 के विधानसभा चुनाव में दिया था जब नीतीश कुमार महागठबंधन के एक पाठ हुआ करते थे लेकिन किसी कारणवश जदयू ने अपना राह बदल कर एनडीए के पाले में आ गया और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ 40 में से 39 लोकसभा सीट जीतने का काम किया था लेकिन अभी विधानसभा चुनाव में लगभग 1 वर्ष का समय है उससे पहले जदयू ने एक नया स्लोगन पोस्टर जारी किया है जिसमें लिखा है क्यों करें विचार ठीक है नीतीश कुमार इसको लेकर बिहार की राजनीति में सर गर्मी आ गई है विपक्ष इस स्लोगन को एक हताशा का परिचायक बता रहा है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि जदयू का यह नया स्लोगन हताशा का एक परिचायक है, विजय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को मालूम है कि आने वाला दिन जदयू के लिए अच्छा नहीं है इसलिए हताशा होते हुए या स्लोगन दिया है जदयू का यह नया स्लोगन बिहार में लोगों का आक्रोश को शांत करने के लिए दिया गया है, विजय यादव ने कहा कि अभी तो एक ही स्लोगन निकला है लेकिन आने वाले समय में नीतीश कुमार जनता को गुमराह करने के लिए अनेकों स्लोगन गढ़ेंगे, लेकिन 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार को दूध में पड़े मक्खी की तरह निकाल कर फेक देगी इसलिए नीतीश कुमार जो भी स्लोगन गढ़ले भाजपा इनके साथ रहने वाली नहीं है।

वहीं राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि जदयू अपने नए स्लोगन के माध्यम से बैकफुट पर आ गई है भाई बिरेंद्र में 2015 के विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि जब नीतीश कुमार महागठबंधन के पाठ हुआ करते थे तो उस समय का स्लोगन था बिहार में बहार हो नीतीश कुमार हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी के साथ जाते हैं उनका स्लोगन थके हुए मनसे दिया गया है ठीक है बा नीतीश कुमार जैसा लग रहा है कि जदयू अभी से ही बैकफुट पर जाने को तैयार हो गई है।


बाइट--- विजय यादव प्रवक्ता हम

बाइट--- भाई बिरेंद्र नेता आरजेडी


Conclusion: हम आपको बता दें कि रविवार को जदयू ने नया स्लोगन क्यों करें विचार ठीक है बा नीतीश कुमार का पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया है तब से सभी राजनीतिक पार्टियां इस पोस्टर को लेकर बयानबाजी कर रही है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.