ETV Bharat / state

ऑपरेशन प्रहार के तहत अपराधियों की आई शामत, नवंबर में 10,154 अभियुक्त गिरफ्तार - etv bharat news

बिहार में बढ़ते अपराध की घटनाओं को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ऑपरेशन (Operation Prahar In Bihar) प्रहार चला रहा है. जिसके तहत वर्ष 2022 के नवंबर माह में काफी अपराधियों पर कार्रवाई हुई. जिसमें बिहार के कई अहम आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया. साथ ही साथ कई क्रिमनलों के पास से काफी संख्या में हथियार बरामद किया गया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार  पुलिस मुख्यालय
बिहार पुलिस मुख्यालय
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 5:17 PM IST

ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी

पटना: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के लेकर पुलिस सख्त है. पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (Police Headquarters ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि राज्य के समस्त जिलों में गंभीर अपराध के अपराधियों की गिरफ्तारी और मद्य निषेध के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के (Operation Prahar Being Run In Bihar) अधीन हत्या, पुलिस पर हमले और अन्य गंभीर अपराधों में आपराधियों और वांछित क्रिमनलों की गिरफ्तारी के लिए बिहार के हर जिले में वज्र कंपनी का गठन किया गया है. नवंबर महीने में कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढे़ं- Chapra hooch tragedy: शराब निर्माण में दूसरे केमिकल का हुआ इस्तेमाल, ADG पुलिस मुख्यालय का बड़ा खुलासा

ऑपरेशन प्रहार के तहत कई अपराधी गिरफ्तार : ऑपरेशन प्रहार के तहत पटना में 3577 तो वहीं मोतिहारी में 585, गया में 496, सीतामढ़ी में 433 और सारण में 413 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें नवंबर महीने में कुल 10,154 गिरफ्तारियां की गई थी. जो अक्टूबर में हुए कुल गिरफ्तारी 8,885 से 14.2 प्रतिशत अधिक है. वहीं, वर्ष 2022 के जनवरी से अक्टूबर तक प्रतिमाह औसतन गिरफ्तारी 6957 है. तो नवंबर में की गई कुल गिरफ्तारी पिछले 10 महीने (जनवरी से लेकर अक्टूबर) तक में औसतन गिरफ्तारी का लगभग 46 प्रतिशत अधिक है.

'नवंबर महीने में 521अपराधी हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. तो वहीं, अक्टूबर महीने में 437 तो हत्या के प्रयास के मामले में 1,527 तो अन्य मामले में, अक्टूबर महीने में ही 1,492 गिरफ्तार किए गए हैं. हथियार के साथ नवंबर में 243 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. जो अक्टूबर में 213 थे. अगर हम कुल कारतूस की बात करें तो अक्टूबर महीने में 692 तो नवंबर महीने में है 1175 बरामद किया गया है. नवंबर महीने में 2022 के अन्य महीनों की तुलना में सबसे ज्यादा अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारियां भी सबसे अधिक की गई है.' - जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी

पटना: बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं के लेकर पुलिस सख्त है. पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (Police Headquarters ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि राज्य के समस्त जिलों में गंभीर अपराध के अपराधियों की गिरफ्तारी और मद्य निषेध के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार के (Operation Prahar Being Run In Bihar) अधीन हत्या, पुलिस पर हमले और अन्य गंभीर अपराधों में आपराधियों और वांछित क्रिमनलों की गिरफ्तारी के लिए बिहार के हर जिले में वज्र कंपनी का गठन किया गया है. नवंबर महीने में कार्रवाई करते हुए कई अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढे़ं- Chapra hooch tragedy: शराब निर्माण में दूसरे केमिकल का हुआ इस्तेमाल, ADG पुलिस मुख्यालय का बड़ा खुलासा

ऑपरेशन प्रहार के तहत कई अपराधी गिरफ्तार : ऑपरेशन प्रहार के तहत पटना में 3577 तो वहीं मोतिहारी में 585, गया में 496, सीतामढ़ी में 433 और सारण में 413 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें नवंबर महीने में कुल 10,154 गिरफ्तारियां की गई थी. जो अक्टूबर में हुए कुल गिरफ्तारी 8,885 से 14.2 प्रतिशत अधिक है. वहीं, वर्ष 2022 के जनवरी से अक्टूबर तक प्रतिमाह औसतन गिरफ्तारी 6957 है. तो नवंबर में की गई कुल गिरफ्तारी पिछले 10 महीने (जनवरी से लेकर अक्टूबर) तक में औसतन गिरफ्तारी का लगभग 46 प्रतिशत अधिक है.

'नवंबर महीने में 521अपराधी हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं. तो वहीं, अक्टूबर महीने में 437 तो हत्या के प्रयास के मामले में 1,527 तो अन्य मामले में, अक्टूबर महीने में ही 1,492 गिरफ्तार किए गए हैं. हथियार के साथ नवंबर में 243 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. जो अक्टूबर में 213 थे. अगर हम कुल कारतूस की बात करें तो अक्टूबर महीने में 692 तो नवंबर महीने में है 1175 बरामद किया गया है. नवंबर महीने में 2022 के अन्य महीनों की तुलना में सबसे ज्यादा अपराध पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारियां भी सबसे अधिक की गई है.' - जितेंद्र सिंह गंगवार एडीजी, पुलिस मुख्यालय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.