पटना: होली पर्व और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर दानापुर में शराबबंदी को लेकर संयुक्त छापेमारी की गई. आदमपुर मुसहरी, लखनिबीघा सहित दर्जनभर जगहों पर शराब भट्टी को ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें: मिलिए 'छोटे पंडित' अद्वैत से, तोतली जुबान में सुनिए शिव तांडव स्तोत्र
शराब माफियाओं के खिलाफ चला अभियान
होली और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दानापुर के दर्जनभर इलाके में अभियान चलाकर शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी कर भट्ठियों को ध्वस्त किया. पटना पुलिस ने दानपुर के शहरी इलाके में रात के अंधेरे में छापेमारी करते हुए कई शराब की भट्ठियों को तहस नहस किया.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग, जिनके दर्शन से नष्ट होते हैं सभी संकट और पाप
शराब माफिया की नहीं हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने दानापुर के आदमपुर में अपार्टमेंट के चारदीवारी से सटे सुनसान जगहों पर चल रहे बड़े-बड़े शराब के ठिकानों को ध्वस्त किया. हालांकि इस अभियान में किसी भी शराब माफिया की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.