पटना: आईजीआईएमएस (Indira Gandhi Institute of Medical Sciences) में ओपीडी मरीजों के लिए (APP For Registration) की शुरुआत की गई है. इस ऐप की शुरुआत होने से मरीजों को काफी हद तक मदद मिलेगी. अब हॉस्पिटल में घंटों लाईन में लगकर नम्बर नहीं लगाना होगा. मरीज के परिजन घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें...कोरोना ने बदली AIIMS की व्यवस्था, OPD में दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन होगा ऑनलाइन
'हमलोगों ने यहां पहली बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया है. अभी मरीजों को कुछ दिक्कत हो रही है लेकिन इसे हम एक सप्ताह तक ट्रायल बेसिस पर चलाएंगे. साथ ही जिनके पास मोबाइल नहीं है या जो नंबर लगाने में असमर्थ हैं. ऐसे लोगों के लिए हमने अलग से काउंटर खोला है. जहां आकर लोग अपना कोई भी मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.- मनीष मंडल, संस्थान के अधीक्षक
ये भी पढ़ें...पटना एम्स में ओपीडी सेवा शुरू, दस महीने बाद मरीजों को मिली सुविधा
'मोबाइल ऐप से घर से ही रजिस्ट्रेशन करवाकर आए थे. इलाज के लिए हॉस्पिटल आने वाले लोगों को घर पर ही एप्प डाउनलोड कर नंबर लगा कर आना चाहिए. मरीजों के सुविधा को देखते हुए यह काफी अच्छी पहल की गई है. इसके तहत लोग ओपीडी में लगातार आकर डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं और फिलहाल कोरोना संक्रमण काल में लोगों की भीड़ ज्यादा ना हो. लोग कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन को फॉलो करें. इसको लेकर भी संस्थान विशेष ध्यान दे रहा है'.- संजीव कुमार, मरीज के भाई
ओपीडी में इलाज की व्यवस्था
बता दें कि कोरोना काल(Corona Pandemic) में प्रत्येक विभाग में 20 मरीजों के लिए ओपीडी में इलाज की व्यवस्था की गयी थी. जिससे मरीज टेलिफोनिक व्यवस्था के तहत नम्बर प्राप्त करने के बाद इलाज करा पाते थे. अब पहले की तरह इलाज की व्यवस्था संचालित होगी.