ETV Bharat / state

देशभर में क्यों बढ़ रहे हैं प्याज के दाम, जानिए वजह - onion prices increasing in india

सीता राम ने कहा कि इस बार किसानों ने डरते-डरते प्याज की खेती कम की और उसके बाद कई राज्यों में बाढ़ आ गयी. जिस कारण प्याज की पैदावार सही रूप से कहीं नहीं हो पाई.

onion
onion
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 1:49 PM IST

पटना: देश के कई राज्यों में प्याज बिना काटे ही सबको रुला रहा है. लेकिन लगातार बढ़ रहे दाम के पीछे का क्या कारण है. किसान विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल किसानों को प्याज का काफी नुकसान उठाना पड़ा था. सरकार इसके रखरखाव की व्यवस्था नहीं करती है. इस साल किसानों ने प्याज की खेती ही कम की, जिस कारण प्याज की मात्रा कम थी और मांग ज्यादा.

onion prices
बिचौलिया स्टॉक कर देते है मंहगा

प्याज के दाम पर क्यों राजनीति?
प्रदेश में जिस तरह से लगातार प्याज के दाम बढ़ रहे हैं, इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं, लेकिन आम लोगों को प्याज सस्ते दामो में देने वाला कोई नहीं है. सरकार एक दो दिन हर वार्ड में 70 रुपये में 2 किलो प्याज बिस्कोमान के माध्यम से बेच रही थी. लेकिन अब वो भी लोगों को नहीं मिल रहा है.

onion prices
प्याज खरीद का दबा लेते है बिचौलिये

प्याज के लिए अच्छे रखरखाव की व्यवस्था नहीं
शोधकर्ता किसान सीता राम ने बताया कि प्याज महंगाई का सबसे बड़ा कारण सरकार और व्यवस्था है. उसके बाद कहर बरपाने वाली बाढ़ है. उन्होंने कहा कि पिछले साल प्याज की पैदावार इतनी अच्छी हुई कि किसानों की मजदूरी तक नहीं निकली, क्योंकि प्याज की ज्यादा मात्रा में उपजने के कारण प्याज का रेट गिर गया. लोगों ने प्याज खरीदा नहीं और वो फेंका गया. वहीं, प्याज के रखरखाव करने के लिए भी सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. राज्य के अधिकांश कोल्डस्टोरेज जर्जर और बदहाल हैं, इसलिये सभी प्याज सड़ गये.

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं पूरे देश में प्याज के दाम

क्या है प्याज महंगा होने का कारण?
सीता राम ने कहा कि इस बार किसानों ने डरते-डरते प्याज की खेती कम की और उसके बाद कई राज्यों में बाढ़ आ गयी. जिस कारण प्याज की पैदावार सही रूप से कहीं नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि नासिक महाराष्ट्र से भी प्याज का आयात-निर्यात नहीं हुआ. वहीं, बिचौलिया भी स्टॉक कर प्याज को महंगा कर दिया. इसके बाद से सरकार से लेकर जनता तक सब परेशान हो गये. सबको महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.

पटना: देश के कई राज्यों में प्याज बिना काटे ही सबको रुला रहा है. लेकिन लगातार बढ़ रहे दाम के पीछे का क्या कारण है. किसान विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले साल किसानों को प्याज का काफी नुकसान उठाना पड़ा था. सरकार इसके रखरखाव की व्यवस्था नहीं करती है. इस साल किसानों ने प्याज की खेती ही कम की, जिस कारण प्याज की मात्रा कम थी और मांग ज्यादा.

onion prices
बिचौलिया स्टॉक कर देते है मंहगा

प्याज के दाम पर क्यों राजनीति?
प्रदेश में जिस तरह से लगातार प्याज के दाम बढ़ रहे हैं, इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं, लेकिन आम लोगों को प्याज सस्ते दामो में देने वाला कोई नहीं है. सरकार एक दो दिन हर वार्ड में 70 रुपये में 2 किलो प्याज बिस्कोमान के माध्यम से बेच रही थी. लेकिन अब वो भी लोगों को नहीं मिल रहा है.

onion prices
प्याज खरीद का दबा लेते है बिचौलिये

प्याज के लिए अच्छे रखरखाव की व्यवस्था नहीं
शोधकर्ता किसान सीता राम ने बताया कि प्याज महंगाई का सबसे बड़ा कारण सरकार और व्यवस्था है. उसके बाद कहर बरपाने वाली बाढ़ है. उन्होंने कहा कि पिछले साल प्याज की पैदावार इतनी अच्छी हुई कि किसानों की मजदूरी तक नहीं निकली, क्योंकि प्याज की ज्यादा मात्रा में उपजने के कारण प्याज का रेट गिर गया. लोगों ने प्याज खरीदा नहीं और वो फेंका गया. वहीं, प्याज के रखरखाव करने के लिए भी सरकार की कोई व्यवस्था नहीं है. राज्य के अधिकांश कोल्डस्टोरेज जर्जर और बदहाल हैं, इसलिये सभी प्याज सड़ गये.

आखिर क्यों बढ़ रहे हैं पूरे देश में प्याज के दाम

क्या है प्याज महंगा होने का कारण?
सीता राम ने कहा कि इस बार किसानों ने डरते-डरते प्याज की खेती कम की और उसके बाद कई राज्यों में बाढ़ आ गयी. जिस कारण प्याज की पैदावार सही रूप से कहीं नहीं हो पाई. उन्होंने कहा कि नासिक महाराष्ट्र से भी प्याज का आयात-निर्यात नहीं हुआ. वहीं, बिचौलिया भी स्टॉक कर प्याज को महंगा कर दिया. इसके बाद से सरकार से लेकर जनता तक सब परेशान हो गये. सबको महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:भारत के कई राज्यो में प्याज बिना काटे ही सबको रूला रही है।आखिर क्यों बढ़ रहे लगातार प्याज के दाम,देश मे ऐसा क्या हो गया जो ड्राईफ्रूट के दाम पर बिक रहे है प्याज।प्याज के दाम सुनकर लोग हैरत में पर जाते है और प्याज के तरफ आम लोग देखते भी नही है।अब लोग महंगाई के डर से प्याज खाना छोड़ रहे है क्योंकि आम लोगो के बस की बात नही है प्याज खाना।आइये हम जानते है कि देश मे प्याज के दाम क्यों बढ़े,प्याज के दाम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण हैं सरकार और वेवस्था अगर यह दोनों ठीक हो जाय तो प्याज कभी भी महंगा नही हो सकता।लोग प्याज पर राजनीति करने में जुटे हैं सिर्फ आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।


Body:स्टोरी:-आखिर क्यों बढ़े प्याज का दाम।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-03-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,बिहार में जिस तरह से लगातार प्याज के दाम बढ़ रहे है जिससे आम जनजीवन अस्त ब्यस्त हो गया है राजनीति पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी राजनीति चमका रहे है लेकिन आम लोगो को प्याज सस्ते दामो में देने बाला कोई नही है।सरकार एक दो दिन हर वार्ड में 70 रुपये में दो किलो प्याज विस्कोमान के माध्यम से वेची अब उनकी भी म्याज शांत हो गया अव विस्कोमान भी प्याज बेचना बन्द कर दिया।अभी और प्याज होगा महंगा यह हम नही कहते है यह बिहार के सबसे जाने माने शोधकर्ता किसान सीता राम कह रहे है।उन्होंने बताया कि प्याज महंगाई का सबसे बड़ा कारण सरकार और वेवस्था है उसके बाद कहर बरपाने बाली बाढ़ है।पिछले साल प्याज का पैदावार इतना अच्छा हुआ कि किसानों को मजदूरी तक नही निकला, क्योंकि प्याज ज्यादा मात्रा में उपजने के कारण प्याज का रेट गिर गया लोग प्याज खरीद नही और प्याज बोरे बोरे फेका गया क्योंकि यहाँ प्याज का रखरखाव करने के लिए सरकार का कोई वेवस्था नही है बिहार के अधिकांश कोल्डस्टोरेज जर्जर और बदहाल है इसलिय सभी प्याज सर गये इसलिय इस बार किसान डरते डरते प्याज की खेती कम की और उसके बाद हर राज्यो में बाढ़ आ गया,जिसके कारण प्याज की पैदावार सही रूप से कही हुआ नही जिसके कारण नासिक महराष्ट्र से प्याज का आयात निर्यात नही हुआ इसलिय इसवार प्याज की खेती डूब गई,नष्ट हो गया और जँहा तहाँ प्याज हुआ तो उसे बिचौलिया स्टॉक कर महंगा कर दिया जिसके कारण सरकार से लेकर जनता तक सब परेसान हो गये, सबको महंगाई का सामना करना पर रहा है इसलिय सरकार और वेवस्था दुरुस्त रहे तो प्याज का दाम कभी नही बढ़ेगा।देखिये ईटीवी भारत की रिपोर्ट आखिर क्यों बढ़ा प्याज का दाम।
बाईट(सीता राम-शोधकर्ता किसान)


Conclusion:सरकार किसानों के प्रति कोई सहायता नही करती है केबल घोषणा कर कुछ किसानों को अपना पब्लिसिटी के लिये मदद देती है लेकिन उसके बाद सब खत्म कर दिया।आजतक देश के हर राज्यो में कृषि की शोध में गया कई उन्नत फसलों और सब्जी पर शोध भी किया लेकिन सरकार की ओर से हमे आजतक हमे कोई अनुदान नही मिला।कई वर्ष तक हमारी सब्जी बर्बाद हुई,कई किसान कर्ज में डूब गए,कर्ज नही चुकाने पर वो आत्महत्या कर लिया लेकिन पटनासिटी के कोई भी किसान को किसी भी प्रकार कोई अनुदान नही मिला लेकिन सरकार दावा खूब करती है और नतीजा बिल्कुक खत्म।सरकार की ओर से समय समय पर अनुदान मिलते रहे तो बिहार में किसी भी फसल या सब्जी की कमी नही होगी आज प्याज महंगाई होने का कारण यह भी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.