पटनाः पटना एम्स में शनिवार को 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि नए मरीजो में 7 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में झारखंड के 52 वर्षीय राज कुमार शाह की मौत हो गयी है. वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 7 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में शनिवार को मिले कोरोना के 3469 नए मरीज, अकेले पटना में 1431 मामले मिले
12 लोगों ने दी कोरोना को मात
पॉजिटिव लोगों में जहानाबाद, छज्जुबाग, कंकड़बाग, पाटलिपुत्रा, बेली रोड, भागलपुर, राय कालोनी के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 12 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं कुल 104 मरीज एडमिट हुए.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
एम्स में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में कुल 104 कोरोना मरीज भर्ती हैं.