पटना: बिहार सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी लगातार अवैध शराब की बिक्री जारी है. पुलिस लगातार अवैध शराब बेचने वालों पर दबिश बनाती नजर आ रही है. हालांकि इसके बावजूद भी शराब माफिया धल्लड़े से अवैध शराब की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आरोपी गिरफ्तार
दरअसल कदम कुआं थाने की पुलिस को सूचना मिली कि सैदपुर इलाके के गली नंबर 2 में रहने वाले सुनील नाम के एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप रखी गई है. पुलिस ने सूचना को सत्यापित कर सुनील के घर छापेमारी की. इस दौरान सुनील के घर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है. इस मौके पर मौजूद सुनील की गिरफ्तार कर ली गई है. सुनील ने पैसे के अभाव में इस कार्य को करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है.
पैसों के अभाव में रखता था शराब
आरोपी सुनील ने बताया कि इलाके के शराब माफिया उसे उसके घर में शराब की एक पेटी रखने के एवज में 250 रुपये अदा किया करते हैं. इस लालच और पैसे के अभाव के कारण सुनील ने शराब माफियाओं की अवैध शराब अपने घर में रखने का सिलसिला शुरू किया था. फिलहाल पुलिस सुनील को न्यायिक हिरासत में भेजने की कवायद शुरू कर दी है. वहीं सुनील के घर शराब रखने वाले शराब माफियाओं की खोजबीन भी की जा रही है.